खेल
08-May-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। ओलंपिक स्वर्ण विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा तीन साल बाद एक बार फिर घरेलू मुकाबलों में खेलते हुए दिखेंगे। नीरज इसी माह 12 से 15 मई तक भुवनेश्वर में होने वाले राष्ट्रीय फेडरेशन कप में खेलेंगे। वह 10 मई को डायमंड लीग सीरीज के दोहा में होने वाले पहले चरण में अपने सत्र की शुरुआत करने के बाद स्वदेश लौटेंगे। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने इसको लेकर सोशल मीडिया में कहा, ‘प्रविष्टियों के अनुसार नीरज चोपड़ा और किशोर कुमार जेना भुवनेश्वर में 12 मई से शुरू होने वाली घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चोपड़ा के कोच क्लाउस बार्टोनिट्ज ने भी कहा है कि वह भुवनेश्वर में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे। एशियाई खेलों में रजत पदक विजेता जेना भी 10 मई को दोहा डायमंड लीग में भाग लेंगे। नीरज ने अंतिम 17 मार्च 2021 को घरेलू प्रतियोगिता में भाग लिया था। तब उन्होंने 87.80 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीता था। वह 2022 में डायमंड लीग के बाद साल 2023 में विश्व चैंपियन बने थे। उन्होंने चीन में एशियाई खेलों में अपने खिताब का भी बचाव किया था। चोपड़ा ने इस बीच 2022 में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक के साथ ही डायमंड लीग के तीन व्यक्तिगत चरण भी जीते थे। नीरज का लक्ष्य आगामी पेरिस ओलंपिक के पहले 90 मीटर तक भाला फेंकनेकी उपलब्धि हासिल करना है। गिरजा/ईएमएस 08 मई 2024