खेल
08-May-2024


बहुत सारी गलतियां करते हैं तो फिर संभलना कठिन होता है नई दिल्ली (ईएमएस)। राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा ने दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार पर निराशा जताते हुए कहा है कि कप्तान संजू सैमसन के आउट होने के बाद भी टीम के बाकि बल्लेबाजों को उसे लक्ष्य तक पहुंचाना चाहिये था। इस मैच में राजस्थान की टीम दिल्ली से मिले 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 202 रन ही बना पायी थी। सैमसन ने हालांकि 86 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद टीम को जीत के लिए 27 गेंद पर 60 रन चाहिये थे पर वह इन्हें हासिल नहीं कर पायी। रॉयल्स की टीम अगर जीत हासिल करती तो प्ले ऑफ में पहुंच सकती थी संगकारा ने कहा, ‘ सैमसन के आउट होने के बाद भी हमें शायद यह मैच जीतना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘सत्र की शुरुआत में हमने शानदार प्रदर्शन किया था। दिल्ली के खिलाफ मैच में हमने अच्छी गेंदबाजी की। विशेष रुप से अश्विन ने प्रभावित किया पर जब आप बहुत सारी गलतियां करते हैं तो फिर संभलना कठिन हो जाता है। योजनाओं पर अमल नहीं कर पाने से हमें हार मिली। इस मैच में सैमसन को आउट दिये जाने पर भी सवाल उठे हैं। उनका एक कैच शाई होप ने बाउंड्री पर पकड़ा था लेकिकन सैमसन का मामना था कि वह आउट नहीं हैं क्योंकि होप का पैर जमीन पर लग गया था। इस मामले में टीवी अंपायर ने उन्हें आउट दिया। इसी को लेकर संगकारा ने कहा कि कभी-कभी तीसरे अंपायर के लिए भी सही फैसला लेना कठिन होता है। संगकारा ने कहा, ‘यह रीप्ले और कोण पर निर्भर करता है और कभी-कभी आपको लगता है कि पैर छू गया है पर ऐसा ही में हो ये कहा नहीं जा सकता। तीसरे अंपायर के लिए इस पर फैसला करना कठिन था। मैच एक महत्वपूर्ण चरण में था और खेल में ऐसा होता ही रहता है। उन्होंने कहा, ‘दिन के अंत में आपको अंपायरों ने जो किया उसी पर सहमत होना होगा। वहीं यदि हमारे पास इस पर किसी अन्य प्रकार की राय है तो हम इसे अंपायर के साथ साझा करेंगे और हल निकालेंगे। गिरजा/ईएमएस 08मई 2024