राष्ट्रीय
08-May-2024


चौटाला ने कहा...भाजपा के खिलाफ वोट करेगी पार्टी चंडीगढ़ (ईएमएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बड़ा झटका लगा है। तीन निर्दलीय विधायकों ने सैनी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके बाद वर्तमान सरकार अल्पमत में आ गई। 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के 40, कांग्रेस के 30 और जेजेपी के 10 विधायक हैं। दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, पुंडरी से रणधीर सिंह गोलन और नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर ने विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस चीफ उदय भान की मौजूदगी में अपने फैसले की घोषणा की है। बीते दिनों जननायक जनता पार्टी के कुछ विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने का संकेत दिया है। वहीं कांग्रेस नेता हुड्डा ने कहा, सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव कराया जाना चाहिए। यह जनविरोधी सरकार है। वहीं, जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि हुड्डा को लोगों का विश्वास खो चुकी सरकार को गिराने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हुड्डा को तुरंत राज्यपाल से मिलना चाहिए और उन्हें स्थिति से अवगत कराना चाहिए। गोंदर ने कहा कि उन्होंने किसानों, महंगाई और बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों के कारण यह फैसला लिया है। उदय भान ने कहा, तीनों निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है। बीजेपी सरकार को पहले जेजेपी के 10 विधायकों और निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त था, लेकिन जेजेपी ने भी समर्थन वापस ले लिया और अब निर्दलीय भी जा रहे हैं। जिसके बाद सैनी सरकार अल्पमत में आ गई है। किस पार्टी के पास कितने विधायक? बीजेपी: 40 विधायक निर्दलीय: 7 विधायक जननायक जनता पार्टी: 10 विधायक कांग्रेस: 30 विधायक हरियाणा लोकहित पार्टी: 1 विधायक इंडियन नेशनल लोकदल: 1 विधायक फिलहाल हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के 30 विधायक हैं। तीन विधायकों के समर्थन के साथ इसकी संख्या 33 तक पहुंच गई है। यह बहुमत के निशान से 13 विधायक कम है। इसके बाद हरियाणा त्रिशंकु विधानसभा के कगार पर है, जिसमें किसी भी एक पार्टी के पास सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं है। इसतरह के परिदृश्य में राज्यपाल आमतौर पर सबसे बड़ी पार्टी के नेता को 10 दिनों की अवधि के लिए सरकार बनाने का निमंत्रण देते हैं। इस अवधि के दौरान पार्टी को अन्य दलों से समर्थन हासिल करने का अवसर दिया जाता है। भाजपा के खिलाफ वोट करेगी जेजेपी: चौटाला तीन स्वतंत्र विधायकों द्वारा अपना समर्थन वापस लेने के बाद हरियाणा में भाजपा सरकार के अल्पमत में आने के बाद, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला ने घोषणा की कि पार्टी नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ मतदान करेगी। अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुडडा द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है। चौटाला ने कहा, अगर भाजपा सरकार जल्दी से गिरा दी जाती है, तब वे सरकार के पतन को सुविधाजनक बनाने के लिए बाहर से समर्थन करने को तैयार है। उन्होंने जोर दिया कि अब यह कांग्रेस को तय करना है कि वे भाजपा सरकार को गिराने के लिए कदम उठाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर आज फ्लोर टेस्ट हुआ तब जेजेपी विधायक सैनी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए वोट करने को तैयार है। आशीष दुबे / 08 मई 2024