क्षेत्रीय
08-May-2024
...


 राजनांदगांव (ईएमएस)। उपायुक्त सहकारिता राजनांदगांव के द्वारा तानाशाही पूर्ण किसान विरोधी आदेश के विरोध में जिला भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत , जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष हिरेंद्र साहू महामंत्री रविंद्र वैष्णव विरेन्द्र साहु दादुराम सोनकर रवि सिन्हा रामेश्वर् चंद्राकर खिलेश्वर साहू देवल साहू की उपस्थिति में कलेक्टर महोदय के समक्ष ज्ञापन सोपा गया । ज्ञापन में लेख है कि विगत 12 वर्षों से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के द्वारा सरकारी समितियां के माध्यम से किसानों को कृषि कार्य हेतु 20000 रुपए प्रति एकड़ एवं 6000 रुपए खाद बीज के लिए प्रदाय किया जाता था । यह राशि किसानों को एक माह पूर्व ही प्राप्त हो जाती थी , पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इसे कम कर  10500 रुपये प्रति एकड़ देने का तानाशाही पूर्ण आदेश उपायुक्त सहकारिता के द्वारा किया गया है जो की सर्वथा अनुचित है और किसी विशेष राजनीतिक दल को राजनीति फायदा देने का प्रयास परील्क्षित हो रहा है इस संबंध में स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह  से भी किसान मोर्चा ने विशेष आग्रह किया है कि वह इस दिशा पर सकारात्मक कदम उठाने का एवं दिशा निर्देश कर स्थिति को सामान्य करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ज्ञात हो की किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु और कृषि के कार्य को सुचारू रूप से संचालन हेतु दी गई सुविधा है किसान क्रेडिट कार्ड के कारण किसानों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है कृषि को बढ़ावा मिला , इस महत्वाकांक्षी योजना को लोकसभा चुनाव में 9 अप्रैल को एक आदेश निकालकर बाधा पैदा करने पार्टी विशेष को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया गया और चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर किसानों के बीच में भाजपा को बदनाम करने का कार्य किया कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि जिला सरकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान का इनके अव्यावहारिक और भ्रष्ट कार्यों का पूर्ण संरक्षण रहा उपायुक्त के इस आदेश के कारण किसान एक माह से कृषि ऋण केसीसी नहीं बनवा पा रहे हैं ऐसे किसान विरोधी और भ्रष्ट आचरण के अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जावे   जिसका भारतीय जनता किसान मोर्चा पुरजोर विरोध करती है एवं ऐसे अधिकारी को किसानों के हित में तत्काल निलंबित करने का मांग करती है एवं पूर्व की भांति ही किसानों को 2024-25 के लिए कृषि ऋण प्रदान किया जावे की प्रबल मांग रखती है अन्यथा किसान मोर्चा अपने हक के लिए उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा। उपरोक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण मंडल प्रभारी रवि सिन्हा  ने दी । ईएमएस, 08 मई, 2024