राज्य
08-May-2024


गिरिडीह (ईएमएस)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के सचिव के निजी कर्मचारी के घर से करोड़ों रुपये बरामद होने के मामले पर कांग्रेस व झामुमो पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व झामुमो को बताना चाहिए कि यह पैसा किसका है. सचिव के निजी कर्मचारी के घर से इतनी बड़ी राशि मिली है तो मंत्री, सत्ताधारी विधायक व सचिव के घर कितना नोट होगा. ये बातें श्री मरांडी ने गिरिडीह हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इडी द्वारा ग्रामीण विकास मंत्री के निजी सचिव के कर्मचारी के आवास पर छापेमारी के दौरान नोटों के बंडल में इडी द्वारा मुख्य सचिव को लिखे गये गोपनीय पत्र की प्रति मिलना एक गंभीर मामला है. इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को पत्र प्रेषित कर मामले की एफआइआर कराकर सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इडी द्वारा आठ मई 2023 को मुख्य सचिव को पत्र लिखा जाता है और दूसरे दिन नौ मई को मुख्य सचिव के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को कार्रवाई के लिए आदेश दिया जाता है, परंतु आश्चर्य है कि सचिव ने इस संवदेनशील मामले में कार्रवाई करने में कोई रूचि नहीं दिखाई. गंभीर मामला यह है कि इडी द्वारा लिखा गया गोपनीय पत्र मंत्री के निजी सचिव के कर्मचारी जहांगीर आलम के घर से इडी की छापेमारी में नोटों के बंडल में मिलता है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 08 मई 2024