राज्य
08-May-2024
...


- वरिष्ठजनों की मधुमेह एवं हड्डियों के घनत्व की निःशुल्क जांच की गई भोपाल(ईएमएस)। रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनॉट के जन्म दिवस पर 8 मई ‘‘विश्व रेडक्रॉस दिवस‘‘ पर जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी एवं प्रबंध समिति के सदस्य डॉ. संजीव गुलाटी द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी द्वारा इस अवसर पर रेडक्रास के चिकित्सक एवं समस्त स्टॉफ संबोधित करते हुये कहा कि रेडक्रास एक अंर्तराष्ट्रीय संगठन है जो केवल मानवता के कार्य के लिये ही बनी है। वर्ष की थीम भी संस्था के कार्यों के अनुसार है, आज हम सभी इस थीम के अनुरूप मानवता को जीवित रखने का संकल्प लें। ‘‘विश्व रेडक्रास दिवस‘‘ पर रेडक्रॉस चिकित्सालय में थीम ‘‘मानवता को जीवित रखना‘‘ के अनुसार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें विशेषकर वरिष्ठजनों एवं 50 वर्ष की उम्र से अधिक महिलाओं की मधुमेह एवं हड्डी के घनत्व की जांच प्रातः 9ः30 से दोपहर 1ः00 की गई, जिसमें अधिक संख्या में मरीज लाभांवित हुये। रेडक्रॉस राज्य शाखा के चेयरमैन डॉक्टर गगन कोल्हे द्वारा विश्व रेडक्रास दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि रेडक्रास द्वारा मानवता सेवा कार्य किए जाते हैं। इस वर्ष की रेडक्रॉस की थीम ‘‘मानवता को जीवित रखना‘‘ भी इसी के अनुसार है, इस थीम के अनुरूप रेडक्रॉस राज्य शाखा एवं जिला इकाइयों में भी विभिन्न सेवा भावी कार्यक्रम किए जा रहे हैं। रेडक्रास चिकित्सालय में आयोजित मधुमेह शिविर में डॉ.संजीव गुलाटी मधुमेह विशेषज्ञ एवं रेडक्रॉस राज्य शाखा के प्रबंध समिति सदस्य एवं यूएसवी प्रायवेट लिमिटेड द्वारा भ१क की निःशुल्क जांच की गई। इसके अतिरिक्त हड्डियों के घनत्व की जांच सन फार्म, भोपाल के सौजन्य से देवेन्द्र श्रीवास के द्वारा की गई, जिसमें जिन मरीजों को हड्डियों की विभिन्न समस्या ज्यादा पाई गई उन्हें रेडक्रास चिकित्सालय के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित दधीज परामर्श दिया गया। इस शिविर में डॉ. गजेन्द्र चावला विजन आई केयर के सौजन्य से फंडस फोम (नेत्र) की जांच जो केवल मधुमेह से ग्रस्त व्यक्तियों की गई। उक्त शिविर में प्रीतम सिहं, योगेश द्विवेदी, देवेन्द्र मेवाड़ा, देवेन्द्र श्रीवास के साथ ही रेडक्रास चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. डी.पी अग्रवाल सहित समस्त चिकित्सालय स्टॉफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।