ट्रेंडिंग
08-May-2024
...


-तीसरे चरण के मतदान के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ संदेश -लोकसभा चुनाव के 4 चरण हैं शेष, जिसमें दिख सकता है इस बयान का असर नई दिल्ली,(ईएमएस)। देश के पूर्व गृहमंत्री, भारतरत्न लालकृष्ण आडवाणी ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भले ही मैं भाजपा से हूँ लेकिन मैं आज भारत देश के समाज सेवक के रूप में भारतीय जनता से यह कहना चाहता हूँ कि राहुल गांधी ही एक ऐसे इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमें वह निर्णय लेने की क्षमता है जो भारत देश के वासियों को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। भारतरत्न श्री आडवाणी के नाम से उक्त बयान को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है, जिसमें उन्हें कोड करते हुए कहा गया है कि राहुल गांधी भारत देश को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं, मैंने भी देश के लिए एक गृहमंत्री के रुप में सेवा की है। मगर मैंने कभी भी राजनीति में राहुल गांधी जैसा प्रभावशाली नेता नहीं देखा। गूगल पर सर्च करने पर मनीष कुमार एडवोकेट के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पोस्ट को देखा गया है, जिसमें भारतरत्न लालकृष्ण आडवाणी की तस्वीर के साथ इसे पोस्ट किया गया है। वैसे आपको बतलाते चलें कि भारतरत्न लालकृष्ण आडवाणी का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जबकि तीसरे चरण का मतदान हो रहा था और आगे अभी लोकसभा चुनाव के चार चरण शेष हैं। ऐसे में उनके बयान को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ कर जहां भाजपा और दीगर विरोधी नेताओं को खामोश कर दिया है, वहीं मोदी सरकार द्वारा दिए गए भारतरत्न के बावजूद राहुल गांधी की तारीफ करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी करने जैसा है। बहरहाल इस बयान की सत्यता की पुष्टि ईएमएस नहीं करता है। भारतरत्न लालकृष्ण आडवाणी के नाम को कोड कर वायरल किए गए संदेश को सोशल मीडिया पर बार-बार देखा और सर्च किया गया है। इस कारण कहा जा सकता है कि इसका असर लोकसभा चुनाव के आगामी चरणों में अवश्य ही देखने को मिलेगा। हिदायत/ईएमएस 08मई24