राज्य
08-May-2024


खरगोन (ईएमएस)। तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अंतर्गत जिलें में संचालित शासकीय आईटीआई खरगोन में एनसीव्हीटी व एससीव्हीटी के पाठ्यक्रमों में एक वर्षीय एवं दो वर्षीय पाठ्यक्रमों में 20 मई 2024 तक इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रवेश से सम्बन्धित समस्त जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। आईटीआई संस्था के प्राचार्य हितेषी सुरागे ने बताया कि संस्था में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, सर्वेयर, कोपा, स्टेनोग्राफी हिन्दी, ड्राफ्टस मेन सिविल, वेल्डर, मैकेनिक डीजल इंजन एवं मैकेनिक मोटर व्हीकल के लिए प्रवेश ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन किसी भी नजदीकी ऑनलाईन सहायता केन्द्र अथवा स्वयं अपने स्तर पर कम्प्यूटर या मोबाईल से फार्म भर सकते है। शासकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते है। उमेश/पीएम/8 मई 2024