राज्य
09-May-2024


कोरबा (ईएमएस) मतदान के बाद कोयलांचल में पुनः एसईसीएल प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच गतिरोध देखने को मिला। ग्राम पंचायत सुआभोड़ी, अमगांव के ग्रामीणों ने खदान के दो फेस में कार्य बाधित कर दिया। मिट्टी व कोयला खनन कार्य में लगे मशीनों को बंद करा घंटों प्रदर्शन करने लगे। इस बीच दीपका पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस का भय दिखाकर आंदोलन को समाप्त करने उन्हें धमकाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत सुआभोड़ी के मुआवजा को लेकर प्रबंधन अनेक बाधाएं उत्पन्न कर रहा है। जिसके कारण मुआवजा प्राप्त करने में परेशानी हो रही है। दस्तावेजी प्रक्रिया को जटिल कर दिया गया है। गत दिनों भूविस्थापित नेता मनीराम भारती ने अर्द्धनग्न होकर दीपका एरिया कार्यालय में प्रदर्शन किया था। इसके बाद ग्रामीणों ने इसी परेशानी को लेकर अमगांव फेस पर कार्य में लगे मशीनों को बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि दीपका प्रबंधन ने आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार देने का वादा किया था। दो माह बाद भी रोजगार नहीं मिला है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मुआवजा को लेकर दस्तावेजी प्रक्रिया को सरल किया जाना चाहिए। 09 मई / मित्तल