राज्य
09-May-2024


कोरबा (ईएमएस) अंचल में चली आंधी और बारिश के बाद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। रात 10 बजे के बाद कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई, लेकिन कई क्षेत्रों में रात 1 से 2 बजे के बीच बिजली सप्लाई शुरू हो सकी। वहीं पोड़ीबहार, सीएसईबी हास्पिटल कालोनी क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित रही। बालको क्षेत्र में भी पूरी रात आपूर्ति बंद रहने से लोग भीषण गर्मी से त्रस्त रहे। आंधी चलने के कारण कई क्षेत्रों में पेड़ धराशयी होकर खंभे व तार में गिर गए थे, जिससे विद्युत तार टूटे थे जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। 09 मई / मित्तल