राज्य
09-May-2024


पटना (ईएमएस)। पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में एक शख्स से 20 हजार रुपए की ठगी की है। साइबर अपराधियों ने हैदराबाद क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर फोन किया और बेटा को जेल भेजने की धमकी दी। वहीं केस से बाहर निकालने के लिए 50 हजार रुपए मांगे। जिस पर न्यू ताराचक निवासी मनोज नारायण ने डर से 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने केस दर्ज कराया है। पीड़ित मनोज नारायण ने लिखित आवेदन में बताया कि 7 मई को मेरी पत्नी के मोबाइल पर कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को हैदराबद क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि आपके बेटे को एक केस के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। जानकारी मांगने पर उसने कहा कि आपके बेटे के पास केटीएम बाइक है। उधर से एक बच्चे की रोने की भी आवाज आ रही थी। तभी साइबर अपराधियों ने कहा कि अगर अपने बेटे को केस से बाहर निकालना चाहते हैं तो तुरंत 50 हजार रुपए भेज दीजिए। ये सुनकर मेरी पत्नी डर गई। कॉल डिस्कनेक्ट होने पर मैंने अपने बेटे को फोन लगाया लेकिन लगा नहीं। मनोज नारायण ने आगे कहा कि कॉल नहीं लगने पर हमलोग डर गए। तुरंत यूनियन बैंक अकाउंट में 20 हजार रुपए भेज दिये। पैसा भेजने के कुछ देर बाद फिर ठगों ने फोन कर कहा किं उस अकाउंट में पैसे नहीं भेजना है। एसबीआई में भेजना है। जिस पर मुझे लगा कि मैं ठगी का शिकार हो चुका हूं। जिसके बाद थाने में आवेदन देने के लिए पहुंचा। इस इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है। अगर किसी के पास इस तरह का कोई फोन आता है तो घबराएं नहीं। पहले पास के पुलिस स्टेशन से संपर्क करें। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही कोई कदम उठाना चाहिए। पवन सोनी/ईएमएस 09 मई 2024