राज्य
09-May-2024


भागलपुर (ईएमएस)। बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने दावा किया है कि राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए बिहार की 40 में से 40 सीटें नहीं जीत पाएगा। जेडीयू विधायक ने यह भी कहा कि बिहार में पीएम मोदी का प्रभाव कम हुआ है। जानकारी के अनुसार गोपाल मंडल बुधवार को निजी काम से एसएसपी से मिलने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद एसएसपी कार्यालय से बाहर निकलते ही उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए गठबंधन 40 सीट जीतने नहीं जा रहा है। इस बार 32 सीट ही एनडीए जीत पाएगा। हम झूठ नहीं बोल रहे हैं। विधायक गोपाल मंडल ने आगे बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं। उनके खिलाफ हम कुछ नहीं बोलेंगे। अगर देश के लिए अच्छा काम किए होंगे तो एनडीए को 40 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का प्रभाव घटा है। इस दौरान वर्तमान सांसद अजय मंडल को निशाने पर लेते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के लिए ना ही उन्हें गाड़ी मुहैया कराई गई और ना ईंधन तो वोट कैसे दिलवाते। गोपाल मंडल ने कहा कि गोपालपुर विधानसभा में अजय मंडल को लीड मिलेगी। बाकी अन्य विधानसभा का नहीं बता सकते। गोपाल मंडल ने कहा कि अजय मेरे घर आए थे। हमने कह दिया कि चुनाव जीतने के लिए पैसा खर्च करना पड़ेगा। पवन सोनी/ईएमएस 09 मई 2024