राष्ट्रीय
09-May-2024
...


डेनमार्क के राजदूत ने वीडियो बनाकर दिखाई दिल्ली की गंदगी, प्रशासन हुआ सक्रिय नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत में सफाई को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है और देश में सबसे स्वच्छ प्रदेश को अवार्ड से सम्मानित भी किया जाता है। लेकिन देश राजधानी में ही सफाई का आलम यह है गंदगी रोड पर ही फैली है। इसका खुलासा भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक ऐसा वीडियो साझा किया जिसमें दूतावास की इमारत के बाहर कचरे का ढेर लगा दिखा है। इस वीडियो में स्वेन बताते हैं कि वो भारत की राजधानी दिल्ली में ही मौजूद हैं और यहां की सड़क कचरे से भरी हुई है। ये सड़क दिल्ली में डेनमार्क और ग्रीस के दूतावासों के बीच स्थित है। वीडियो में डेनमार्क के राजदूत सड़के किनारे खड़े हैं और दूतावास की दीवार के पास कचरा भरा पड़ा है। स्वेन लिखे है कि प्यारी और हरी-भरी नई दिल्ली में आपका स्वागत है। यहां हमारा डेनमार्क का दूतावास है और उस तरफ हमारा यूनानी दूतावास है। यह एक सर्विस लेन हुआ करती थी, लेकिन अब यहां कचरे का ढेर लगा है। लोग यहां आते हैं और उनके मन में जो भी आता है वो करते हैं। स्वेन आगे कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि कोई इस पर कार्रवाई करेगा। इस पोस्ट में उन्होंने डेनमार्क दूतावास, दिल्ली के सीएमओ और उपराज्यपाल कार्यालय के एक्स अकाउंट्स को टैग किया। उन्होंने कहा कि बस अब सिर्फ अच्छी-अच्छी बातें ही मत कीजिए, कोई कदम भी उठाइए। उनकी पोस्ट जैसे ही वायरल हुई नई दिल्ली नगरपालिका सक्रिय हुई और उसने तुरंत उस एरिया को साफ करवाया। इसके बाद डेनमार्क के राजदूत ने कचरा हटाने और सफाई करने के लिए दिल्ली नगरपालिका को धन्यवाद देते हुए उसके कर्मचारियों को होरी बताया। यह तो दिल्ली की बात थी देश के कई और शहरों का क्या हाल होगा। यह तो वहां प्रशासन ही जानता है। सिराज/ईएमएस 09मई24