राज्य
09-May-2024
...


महासमुंद(ईएमएस)। महासमुंद जिले की सिंघोड़ा पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक ट्रक से आलू की बोरी के नीचे छिपाकर रखे 19 क्विंटल 4 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। जिसकी कीमत 19 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। जिसे तस्करी कर ओडिशा से राजस्थान ले जाया जा रहा था। सिंघोड़ा पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ से लगे सीमा रेहटीखोल चैक पोस्ट से मुखबिर की सूचना पर ट्रक क्रमांक RJ 19 GH 9947 को रोका। इस ट्रक में राजस्थान बाड़मेर निवासी जगदीश चैधरी पिता विरमा चौधरी (35) सवार था। पुलिस पूछताछ में ट्रक चालक गोल मोल जवाब देने लगा। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने के बावजूद सही जवाब नहीं देने पर ट्रक की तलाशी ली तो, आलू की बोरियों के नीचे 19 क्विंटल 4 किलो अफीम पोस्त (डोडा) पाया गया। जिसकी कीमत 19 लाख 400 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि, डोडा पोस्त ओडिशा के कवेंझर से लेकर बाड़मेर राजस्थान ले जाने वाले थे। पुलिस ने अफीम पोस्त (डोडा) जब्त कर आरोपी के खिलाफ थाना सिंघोडा में धारा 18बी नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)9 मई 2024