व्यापार
09-May-2024
...


सेंसेक्स 1062 अंक , निफ्टी 335 अंक गिरा मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के बीच ही बिकवाली हावी होने से आई है। इसके साथ ही निवेशकों के बीच बढ़ी अनिश्चितता और तिमाही परिणामों में कंपनियों के खराब प्रदर्शन से भी बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इससे पहले आज सुबह बाजार की सीमित दायरे में शुरुआत हुई पर कारोबार आगे बढ़ने के बाद इसमें तेजी से गिरावट आने लगी। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1062.22 अंक करीब 1.45 फीसदी नीचे आकर 72,404.17 अंक पर पहुंच गया। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 335.40 अंक तकरीबन 1.5 फीसदी टूटकर 21,967.10 अंक पर बंद हुआ। वहीं गत दिवस भी बाजार उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद मामूली गिरावट लेकर बंद हुआ था। निवेशकों को तकरीबन 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान कारोबार के दौरान बाजार में आई इस गिरावट से निवेशकों को तकरीबन 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बाजार पूंजीकरण भी घटा है। इससे भी निवेशकों को नुकसान हुआ है। गत दिवस बीएसई का कुल बाजार पूंजीकरण 400.69 लाख करोड़ रुपये था जो घटकर 393.68 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को तकरीबन 7.01 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आज कारोबार के दौरान लार्सन एंड टुब्रो के शेयर सबसे अधिक 5 फीसदी से ज्यादा गिरे। वहीं एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड के शेयर भी नीचे आये। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और एचसीएल टेक और बंधन बैंक व एमएंडएम के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। आज एशियाई बाजारों में, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए, जबकि सियोल और टोक्यो के शेयरों में गिरावट रही। यूरोपीय और अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गत दिवस 6,669.10 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स 175 अंकों की गिरावट के साथ ही 73,290 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा था। वही निफ्टी 50, 57 अंक फिसलकर 22,245 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। गिरजा/ईएमएस 09 मई 2024