राष्ट्रीय
09-May-2024
...


जम्मू (ईएमएस)। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो देश में हो रहा हैं, उससे साफ पता चलता है कि चुनाव के तीन चरणों के बाद भाजपा हार रही है। जनता पहचान चुकी हैं कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है। इसकारण भाजपा हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा करवाना चाहते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि अब लोग जाग गए हैं। अगर ये लोग फिर से सरकार में आए तब ये संविधान को खत्म कर देने वाले है। कांग्रेस अक्सर ये आरोप लगाती आई है कि भाजपा की वास्तविक मंशा संविधान को बदलना तथा आरक्षण खत्म करना है, इसकारण प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी के नेता लोकसभा चुनाव में जनता से उन्हें 400 से अधिक सीट जिताने के लिए कह रहे हैं।उधर केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लगातार दावे पर आपत्ति जताकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है कि भाजपा देश के संविधान को बदल देगी। प्रमुख दलित नेता और भाजपा सहयोगी अठावले ने कहा, राहुल गांधी को यह दावा करने से रोका जाना चाहिए। आशीष दुबे / 09 मई 2024