क्षेत्रीय
09-May-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने मतदान करते समय नियमो का उल्लंघन करते हुए न सिर्फ अपने नाबालिग बेटे से ईवीएम का बटन दबवाकर वोट डलवाया बल्कि उसका वीडिया भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मेहर ने ये वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो गया। इस मामले में कांग्रेस ने जमकर हमला किया वहीं, चुनाव आयोग के पास भी शिकायत पहुंची है। मामले के तूल पकड्ने के बाद उन्होने वीडियो डिलीट कर दिया। लेकिन उनके उपर कार्यवाही होना तय मानी जा रही है। कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है की भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट। कोई कार्रवाई होगी। मामले की शिकायत चुनाव आयोग तक भी पहुंची है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को चुनाव आयोग तक पहुंचाया गया है। मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया एसडीएम और एसडीओपी को जांच सौंपी है। कलेक्टर का कहना है की जांच में वीडियो सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। वहीं, इस मामले में पीठासीन अधिकारी को भी निलंबित किया जाएगा। यह वीडियो बैरसिया विधानसभा के खितवास स्थित मतदान क्रमांक-71 में वोट डालते समय बनाया गया गया है। जुनेद / 9 मई