क्षेत्रीय
09-May-2024


महोबा (ईएमएस )। उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र मे जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की मौत हो जाने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे मायके और ससुराल पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी प्रकार दोनों पक्षों को समझाते हुये किसी प्रकार मामला शांत कराते हुए पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली चरखारी क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा निवासी छत्रपाल परिहार ने अपनी बेटी विनीता की शादी 15 साल पहले रैपुराकलां निवासी त्रिलोक के साथ हिन्दू रीति से की थी। बीती शाम पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने जहर खा लिया था। इससे उसकी जिला अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई थी। महिला की मौत की सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरु हो गई। मृतका के भाई बाल सिंह और शैवेंद्र ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन की मौत होने पर दो घंटे बाद उन्हें जानकारी दी गई। जबकि उसी गांव में उसकी बहन अनीता भी रहती है उसे भी कोई जानकारी नहीं दी गई। पिछले चार साल से ससुरालीजन बहन को मायके नहीं भेज रहे थे और बहन को प्रताडित करते थे। उसने बहन के साथ मारपीट कर जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है। घटना से दो बेटों गौरव और सौरभ का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, कोतवाली प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नही दी है, तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा ल हरीकृष्ण पोद्दार