राज्य
09-May-2024


राजकोट (ईएमएस)| पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की समय पालनता को और बेहतर बनाने के लिए 15 मई 2024 से राजकोट मंडल से होकर जानेवाली 6 ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। विवरण निम्नानुसार है:- 1. ट्रेन संख्या 22957 गांधीनगर कैपिटल-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस गांधीनगर से वर्तमान निर्धारित समय 21:55 बजे के स्थान पर 21:45 बजे प्रस्थान कर 00.01 बजे सुरेन्द्रनगर, 00.30 बजे थान, 00.58 बजे वांकानेर, 01.45 बजे राजकोट, 02.10 बजे भक्तिनगर तथा 05:45 बजे वेरावल पहुंचेगी। 2. ट्रेन संख्या 19119 गांधीनगर कैपिटल-वेरावल इंटरसिटी एक्सप्रेस गांधीनगर से वर्तमान निर्धारित समय 10:35 बजे के स्थान पर 10:30 बजे प्रस्थान करेगी। अन्य सभी स्टेशनों पर आगमन-प्रस्थान का समय यथावत रहेगा। 3. ट्रेन संख्या 22958 वेरावल-गांधीनगर सोमनाथ एक्सप्रेस वेरावल से अपने निर्धारित समय 21:50 बजे प्रस्थान कर भक्तिनगर 00.54 बजे, राजकोट 01.08 बजे, वांकानेर 01.50 बजे, थान 02.14 बजे, सुरेन्द्रनगर 02.54 बजे तथा गांधीनगर 05:40 बजे पहुंचेगी। 4. ट्रेन नंबर 19319 वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस के समय में मात्र जूनागढ़ और राजकोट स्टेशनों पर मामूली परिवर्तन किया गया है उसके पश्चात कोई परिवर्तन नहीं है। यह ट्रेन जूनागढ़ 23.21 बजे और राजकोट 02.10 बजे पहुंचेगी। 5. ट्रेन नंबर 19252 ओखा-सोमनाथ एक्सप्रेस में मात्र राजकोट और भक्तिनगर स्टेशनों पर मामूली परिवर्तन किया गया है उसके पश्चात कोई परिवर्तन नहीं है। यह ट्रेन राजकोट 00.50 बजे और भक्तिनगर 01.25 बजे पहुंचेगी। 6. ट्रेन नंबर 19251 सोमनाथ-ओखा एक्सप्रेस के समय में मात्र भक्तिनगर और राजकोट स्टेशनों पर मामूली परिवर्तन किया गया है उसके पश्चात कोई परिवर्तन नहीं है। यह ट्रेन भक्तिनगर 02.11 बजे और राजकोट 02.40 बजे पहुंचेगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। सतीश/09