राज्य
10-May-2024


मुंबई, (ईएमएस)। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इस साल मुंबई में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में भारी वृद्धि हुई है और इस साल बीते चार महीने में यानि जनवरी से अप्रैल तक 9,593 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किए गए हैं। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान केवल 6,038 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी। दरअसल चुनाव के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने हाल ही में कलेक्टर कार्यालय को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जानकारी दी थी. जिसमें बताया गया है कि इस साल सीआरपीसी 107 के तहत सबसे ज्यादा 6,201 कार्रवाई की गई है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा शांति भंग करने की आशंका होती है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सीआरपीसी 107 के तहत कार्रवाई की जाती है। इसके अलावा सीआरपीसी की धारा 110 और 151(3) के तहत क्रमश: 2154 और 916 कार्रवाई की गई है. महाराष्ट्र पुलिस (एमपी) अधिनियम की धारा 55, 56 और 57 के तहत क्रमशः 33, 193 और 90 कार्रवाई किए गए हैं। इसके अलावा छह लोगों के खिलाफ एपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है. पिछले साल जनवरी से अप्रैल के चार महीनों में सीआरपीसी की धारा 107 के तहत 3754, सीआरपीसी की धारा 110 के तहत 1743 और 151 (3) के तहत 243 कार्रवाई की गईं। एमपी अधिनियम की धारा 55, 56, 57 के अंतर्गत क्रमश: 24, 188 एवं 80 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। पिछले साल छह लोगों के खिलाफ एमपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। तलाशी या गिरफ्तारी की कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम (पूर्व में मुंबई पुलिस अधिनियम) की धारा 55, 56, 57 के तहत की जाती है। इसके अनुसार, संबंधित व्यक्ति आदेश में उल्लिखित जिले या इलाके में निर्दिष्ट अवधि के लिए प्रवेश नहीं कर सकता है. इसके अलावा पुलिस द्वारा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 68, 69 और 151, दंड प्रक्रिया संहिता 107, 109, 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाती है। संजय/संतोष झा- ११.३०/१० मई/२०२४/ईएमएस