खेल
10-May-2024
...


हमने अपने को साबित किया : डु प्लेसिस धर्मशाला (ईएमएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने यहां हुए अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर प्लेऑफ की रेस में अपने को बनाये रखा है। इस मैच में आरसीबी की जीत में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की अहम भूमिका रही। विराट के 92 रन की सहायता से टीम ने 241 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 181 रन ही बना पायी। इस प्रकार वह प्लेऑफ की दौड़ से तकरीबन बाहर हो गयी है। जीत से उत्साहित आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस ने मैच के बाद कहा कि यह एक अच्छा खेल था और हमने अपने को साबित किया है। हमने पिछले कुछ मैचों में लगातार 200 से अधिक का स्कोर बनाया है। हमारी रणनीति सफल रही। हमने पिछली गलतियों से सबक सीखा। आज आक्रामकता की जरूरत थी जो हमने अपनायी। गेंदबाजी करते हुए हमने सिर्फ विकेट लेने के बारे में बात की। डुप्लेसिस ने कहा कि गेंदबाजी विभाग में हमारे पास 6 से 7 विकल्प हैं। हमें थोड़े से भाग्य का साथ भी जरूरी है। टूर्नामेंट की शुरुआत में हमारे पास कुछ लोग थे जो विकेट और रन की तलाश में थे। लड़कों ने इसे बदलने का काम किया है। हर कोई रन बना रहा है और गेंदबाज विकेट ले रहे हैं। हमारे लिए अपने पर ध्यान केंद्रित करना अहम है। हम जिस शैली में खेलना चाहते हैं, उसी पर बरकरार रहना चाहते हैं, अगर हम ऐसा करते हैं तो यह साबित होगा कि हम वास्तव में एक अच्छी टीम हैं। गिरजा/ईएमएस 10 मई 2024