राज्य
10-May-2024
...


* दोनों बच्चियों बनना चाहती हैं डॉक्टर कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में पांचवी रैंक हासिल करने वाली कोरबा की गामिनी कुमारी कंवर एमबीबीएस डॉक्टर बनना चाहती है। उसका सपना सर्जन डॉक्टर बनने की है। उसने कहा है कि अगर मैं अपना सपना पूरा कर सकी तो इससे मेरा जीवन सफल हो जाएगा। गामिनी के पिता कोयला कंपनी में काम करते हैं, जबकि उसका परिवार पेशे से किसान है। इसी तरह गामिनी की सहेली कृतिका कुमारी कंवर ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में दसवां रैंक हासिल किया है। कृतिका भी ढेलवाडीह के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पढ़ाई करती है, वह ग्राम राल से आकर सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाई करती थी, लगभग 15 किलोमीटर स्किल का सफर कर रोजाना पढ़ाई के लिए आई कृतिका का कहना है स्कूल के शिक्षक एवं प्रचार के द्वारा लगातार उनका सहयोग प्रदान किया गया कृतिका कंवर का कहना कि वह आगे डॉक्टर बनना चाहती है। 10 मई / मित्तल