अंतर्राष्ट्रीय
10-May-2024
...


तेलअवीव(ईएमएस)। हमास का नामोनिशान मिटाने पर तुला इजराइल किसी की बात मानने को तैयार नहीं है। इसी से नाराज अमेरिका ने इजराइल से कहा कि अमेरिका इजराइल को हथियार नहीं देगा। इस पर नेतन्याहू ने साफ कहा कि हमारे पास हथियार खत्म हो जाएंगे तो भी हमारे सैनिक दुश्मनों को नाखूनों से नोंच नोंच कर खत्म कर देंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अगर हथियार खत्म हुए तो एक-एक इजरायली दुश्मनों को नाखूनों से नोचेगा। उन्होंने कहा कि इजरायल हार नहीं मानेगा और अकेले खड़ा रहेगा। इजरायल प्रधानमंत्री जो बाइडन के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर इजरायल राफा में आबादी वाले इलाकों में अपना सैन्य अभियान शुरू करता है तो अमेरिका हथियारों की आपूर्ति रोक देगा। इजरायल राफा पर हमले की तैयारी कर रहा है, जो गाजा में हमास का आखिरी बचा गढ़ है। यहां पर 10 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी मौजूद हैं। नेतन्याहू ने कहा, अगर हमें अकेले खड़ा होना पड़ा तो हम अकेले खड़े होंगे। अगर हमें जरूरत पड़ी तो हम अपने नाखूनों से लड़ेंगे, लेकिन हमारे पास नाखूनों से ज्यादा है और एकता की ताकत व ईश्वर की मदद से हम जीतेंगे। नेतन्याहू ने इस दौरान इजरायल की आजादी लड़ाई को याद करते हुए 1948 के युद्ध का जिक्र किया और कहा, हमारे पास हथियार नहीं थे। इजरायल पर हथियारों का प्रतिबंध था, लेकिन बीच भावना, वीरता और एकता की महान शक्ति के हम विजयी हुए। हालांकि, अमेरिकी टॉक शो के प्रस्तोता फिल मैकग्रा के साथ इंटरव्यू में नेतन्याहू ने बाइडन के प्रति नरमी बरती। उन्होंने कहा, हमारे बीच अक्सर समझौते होते थे, लेकिन हमारी असहमति भी होती थी। मुझे उम्मीद है कि हम उन पर काबू पा सकते हैं, लेकिन अपने देश की रक्षा के लिए हमें जो करना होगा हम करेंगे। कोई भी दबाव हमें इजरायल की रक्षा करने से नहीं रोक सकता। अमेरिका से हथियारों के मामले पर नेतन्याहू को वार कैबिनेट में शामिल बेनी गैंट्ज और रक्षा मंत्री यौव गैलेंट का भी समर्थन मिला है। वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस 10 मई 2024