राज्य
10-May-2024
...


फिरोजाबाद (ईएमएस)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त 12 स्कार्पियों एवं 02 पल्सर मोटरसाइकिलों को हरी झण्डी दिखाकर फिरोजाबाद पुलिस के बेड़े में शामिल किया गया। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त गाडियों को महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जायेगा जिससे जनपद की कानून व्यवस्था मजबूत होगी। सोशल मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त हुई 12 स्कार्पियों गाड़ी एवं 02 पल्सर मोटरसाइकिलों को फिरोजाबाद पुलिस के डायल-112 बेड़े में शामिल किया गया जिससे जनपद की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनेगी । फिरोजाबाद पुलिस को मिली गाडियों को जनपद के महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जायेगा जिससे आमजनों को राहत मिलेगी । साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना पर मिलने पर पुलिस टीमें तत्काल मदद हेतु मौके पर पहुंचेगी । फिरोजाबाद पुलिस को मिली 12 गाड़ियों में से 05 गाडियों में आधुनिक कैमरा एवं सर्च लाइट की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की गयी है जिससे अंधेरे में पुलिस टीम को सर्च अभियान के दौरान मदद मिल सके । एसएसपी द्वारा सभी गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर,ग्रामीण, प्रतिसार निरीक्षक, डायल-112 प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण,कर्मचारीगण मौजूद रहे । ईएमएस