क्षेत्रीय
10-May-2024
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । जैन धर्म के आदि प्रवर्तक प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी को एक वर्ष की कठिन तप साधना के बाद अक्षय तृतीया आज ही के दिन ही राजा श्रेयांस के द्वारा इक्षु रस गन्ने का प्रथम आहार दान दे कर वर्षी तप का पारणा कराया था, इसीलिए इस दिन दान का विशेष महत्व है ! विशेष रूप से इक्षु रस का इसीलिए आज गुरुवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर युवा जैन मिलन नेमीनाथ शाखा दाना ओली के द्वारा इक्षु रस (गन्ने) एवं लिचि जूस वितरण माधोगंज स्थित नमो गर्ल्स वियर चिटनीस की गोठ मार्ग पर गन्ने के रस एक बड़ा स्टोल लगा कर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गर्मी में रास्ते से निकल रहे राहगीरों को गन्ने का जूस केस साथ लिचि जूस, शीतल जल का वितरण कार्यकम के मुख्य अतिथि जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण गंगवाल, क्षेत्रीय उपमंत्री मुकेश जैन, उपमंत्री सोनल जैन, क्षेत्रीय युवा संयोजक रवि जैन, पारस जैन (क्षेत्रीय ग्रीटिंग संयोज, सचिन जैन( क्षेत्रीय मिडिया प्राभारी, बल्लभ जैन (क्षेत्रीय योग शिविर समिति सदस्य, अनिल जैन अध्यक्ष जैन मिलन नेमीनाथ, अध्यक्ष वंदना जैन एवं सचिव नीलम जैन जैन मिलन महिला नेमीनाथ,भरत जैन आदि ने वितरंकर किया।। वहीं अतिथियों का स्वागत सम्मान युवा जैन मिलन नेमीनाथ शाखा के अध्यक्ष रिषभ जैन, सचिव तरूण जैन, कोषाध्यक्ष सम्यक जैन, शाखा संयोजक प्रियांशु जैन, रिषभ जैन (गोलू), मोक्ष जैन, कुणाल जैन,रिषभ जैन,आदि ने किया और सेवा कार्य में अपनी भागीदारी निभाई ।