क्षेत्रीय
10-May-2024
...


आरोपी के पास से एक 80 ग्राम सोना व एक एक्टिवा गाड़ी बरामद महगी गाड़ी और जुए के शौक को पूरा करने के लिये करता था चोरियां, एक दर्जन मामलों के खुलासे की संभावना अशोकनगर (ईएमएस)। लाल गमछे से चेहरा ढककर शहर में लगातार चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाले नकाबपोश चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को प्रेस कॉफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बताया कि विदिशा जिले के सिरोंज कस्बे क्षेत्र में रहने वाले आरोपी परवेज खान उर्फ नक्टा जो लोगों के बीच स्पाइडर-मैन के नाम से भी पहचान बना चुका है, के द्वारा शहर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 8 तोला सोना व स्कूटी बरामद की है। इसके साथ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चोर ने साल 2008 में फिल्म बॉर्डर देखने के बाद पहली बार चोरी की थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती 2 मई की दरमियानी रात शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी अशोक कुमार जैन उर्फ टिंकू जैन के शांतिनाथ मंदिर के पास स्थित निवास से 15-17 तोला सोना और 1 लाख 60 हजार रुपए चोरी हुए थे। एसपी ने बताया की चोरी का 8 तोला सोना चोर के यहां से बरामद किया है। साथ ही उसके पास एक स्कूटी मिली है। जिसे उसने चोरी के पैसों से खरीदी है। इसके अलावा उनके घर से चोरी किया और सामान किसी दूसरे व्यक्ति को बेचना बताया है। जिसके बारे में पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। एक दर्जन चोरियों के खुलासे की संभावना: एसपी ने बताया कि यह चोर विदिशा जिले के सिरोंज का रहने वाला है जिसका नाम परवेज उर्फ नक्टा पुत्र नन्हे खां (32) साल है। पुलिस ने पकड़े गए चोर से पूछताछ की तो उसने शहर में कई चोरियां करना कबूला है। फिलहाल, उसने 18 व 19 और 2 मई व अप्रैल की रात को दो घरों में चोरी करना कबूला है। इसके साथ ही उसने कहा कि जहां-जहां पर उसने चोरी की उन जगहों पर ले जाएंगे। वह पहचान कर बता देगा। पुलिस को पूछताछ के दौरान 10-12 चोरी करने का खुलासा होने का अनुमान है। स्पाइडर-मैन के नाम से कुख्यात है चोर: इस चोर का रवैया आम लोगों से कुछ अलग था खंभे-दीवार पर चढऩा उसकी फितरत बन गई थी। इसी वजह से लोग उसे स्पाइडर-मैन कहने लगे थे। इससे पहले उसने गुना जिले के आरोन में 20 चोरियां, सिरोंज में 15-20 चोरियां की हैं। यह चोर ज्यादातर ऐसे घरों में दाखिल होता था जिनके ऊपर से छत के दरवाजा खुला होता था। जिसके बाद जिन कमरों में सामान रखा होता था वहां से चोरी करता था। हालांकि, वह दरवाजे व ताले तोडफ़ोड़ नहीं करता था। जिसके कारण से कोई व्यक्ति की नींद नहीं खुलती थी। इसी वजह से एसपी ने लोगों से घरों के छत के दरवाजे बंद करने की अपील की है। डेढ़-दो साल के कर रहा था चोरी: परवेज चोरी करने का शौकीन है वह अशोकनगर में करीब डेढ़ 2 सालों से चोरी करने के लिए आ रहा था। रात के समय सिरोंज से शक्ति नाम की बस अशोकनगर के लिए आती है। उसमें बैठकर वह यहां आता था। जिसके बाद रात के समय चोरी करता था और सुबह उसी बस से बैठकर चला जाता था। हालांकि, वह अपने साथ कोई हथियार या किसी व्यक्ति को लेकर नहीं आता था केवल एक लाल रंग की तौलिया लेकर आता था जिससे अपने चेहरे को ढकता था। ऐसे पहुंची पुलिस: शहर में बीते 2 साल में जो भी चोरियां हुईं उसके आसपास लाल रंग का नकाब पहने यह चोर सीसीटीवी में कई जगह कैद हुआ। पुलिस ने काफी पता किया लेकिन पता नहीं चल सका तो आसपास के थानों विदिशा व सिरोंज में जानकारी ली। इस दौरान दोनों ही थानों से बताया गया कि लाल रंग के नकाब में एक चोर ने काफी चोरियां की हैं। दोनों ही क्षेत्र में करीब 40 चोरियों का पैटर्न भी इसी तरह का था। बॉर्डर फिल्म देखने के लिये की थी पहली चोरी: इस शातिर चोर का चोरी करने का सिलसिला 2008 से शुरू हुआ था। पहली बार उसने बॉर्डर फिल्म देखने के लिए पहली चोरी की थी। उसने किसी व्यक्ति के पेंट की जेब में रखे 400 रुपए चुराए थे। जिसके बाद फिल्म देखी। तब से उसे चोरी करके महंगी चीज खरीदने व जुआ खेलने का शौक लग गया था। चोरी के पैसे से उसने एक कार व स्कूटी खरीदी है। ओम प्रकाश रघुवंशी, 10 मई, 2024