अंतर्राष्ट्रीय
10-May-2024
...


-फिलीपींस और चीन के बीच कुछ समय से तनातनी चल रही है मनीला,(ईएमएस)। अमेरिका और फिलीपींस के सैनिकों ने जेवलिन मिसाइलें लॉन्च कीं और हॉवित्जर तोपों से अभ्यास शुरु किया है। दक्षिण चीन सागर के तट पर फिलीपींस ने इस आक्रामक अभ्यास से ड्रेगन को दिखा दिया कि वह किसी भी समुद्री आक्रमण को विफल कर सकता है। यह अभ्यास उत्तरी इलोकोस प्रांत के तटीय शहर लाओआग के तटों पर किया गया, फिलीपींस का ये हिस्सा चीन के सबसे नजदीक है। विशेषज्ञों का माना है कि इस अभ्यास के जरिए अमेरिका ने चीन को संदेश दिया गया है कि ताइवान या फिलीपींस में उसकी आक्रामकता का जवाब दिया जाएगा। चीन ने इस पर आपत्ति जताई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस के जहाजों और चीन के बीच बीते कुछ समय से तनातनी बढ़ी हुई है। चीन अपनी नौ-डैश लाइन के तहत लगभग पूरे क्षेत्र पर दावा करता है, जिसे 2016 में एक अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने खारिज कर दिया था। युद्ध अभ्यास के कुछ हिस्से फिलीपींस की 19 किमी क्षेत्रीय सीमा के बाहर और मनीला के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर भी पानी में आयोजित किए गए, जो करीब 370 किमी तक फैला हुआ है। इस अभ्यास में नए अमेरिकी हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया जिन्हें संघर्ष के दौरान फिलीपींस में तैनात किया जा सकता है। एशिया प्रशांत क्षेत्र में पहली बार अमेरिकी सेना ने एक नया मध्य दूरी का मिसाइल लांचर तैनात किया, जिसे टायफॉन कहा जाता है। ये उत्तरी फिलीपींस से दक्षिण चीन सागर और मुख्य भूमि चीन में चीनी ठिकानों और ताइवान में लक्ष्य तक पहुंचने में सक्षम है। सिंगापुर में एस राजारत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के एक वरिष्ठ फेलो कोलिन कोह ने कहा कि अमेरिका और फिलीपींस की सेनाओं ने दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्रों के करीब, पालावान के पश्चिमी द्वीप पर हिमारस मिसाइल प्रणाली को उतारने के लिए एक होवरक्राफ्ट का भी उपयोग किया। सिराज/ईएमएस 10मई24 -----------