राज्य
10-May-2024


सागर (ईएमएस)। संत रविदास मंदिर वार्ड 9 कर्रापुर में अक्षय तृतीया के अवसर पर दो बाल विवाह रोके गए। प्रथम विवाह में लड़का हल्लू पिता हरिराम अहिरवार ग्राम पीपल खेड़ी पंचायत शिकारपुरा थाना व विकासखंड राहतगढ़ का विवाह निकिता अहिरवार पिता निर्भय अहिरवार ग्राम बरोदिया- बल्लभ, पोस्ट चांदामऊ, चौकी जरुआखेड़ा के साथ हो रहा था जिसमें लड़की जन्म तिथि के आधार पर 17 वर्ष 5 माह 19 दिन की पाई गई। दूसरे प्रकरण में मनीष अहिरवार पिता गोरेलाल अहिरवार ग्राम बेरखेड़ी-भोंती, पंचायत बसियाभोंती थाना नरयावली विकासखंड राहतगढ़ का विवाह है नंदिनी उर्फ हल्ली पिता हरिराम अहिरवार ग्राम पीपल खेड़ी पंचायत शिकारपुरा राहतगढ़ के साथ हो रहा था किंतु बेटी नंदिनी 16 वर्ष 08 माह 13 दिन की है। जो नाबालिक पाई गई। मौके पर पंचनामा बनाया गया तथा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों अंतर्गत दोनों परिवारों को समझाएं की गई जिस पर दोनों परिवार शादी न करने पर सहमत हो गए। इस प्रकार उपरोक्त अनुसार दोनों बाल विवाह मौके पर रोक गए। मौके पर थाना प्रभारी, परियोजना अधिकारी विजय जैन पर्यवेक्षक दायमुननिशा खान, पर्यवेक्षक श्रीमती नेहा जैन श्रीमती ज्योति तिवारी, थाना विशेष किशोर पुलिस इकाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्तागण, मंदिर परिसर के संत महाराज जी, विवाहकर्ता परमानंद अहिरवार पिता गंगा प्रसाद निवासी बर्फ फैक्ट्री छोटा करीला उपस्थित रहे। 10 मई 2024