राज्य
10-May-2024


सागर (ईएमएस)। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के नेतृत्व में जिले भर में महिला बाल विकास विभाग , पुलिस, चाइल्ड लाइन , कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन व जागरूक नागरिकों के संयुक्त प्रयासों से अक्षय तृतीया पर 14 बाल विवाह होने से मौके पर ही समझाइश देकर रोके गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री आर्य द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, एसडीओ पुलिस, बाल विकास परियोजना अधिकारी की सदस्यता की बाल विवाह रोकथाम दल गठित कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इन दलों ने अपनी सूक्ष्म कार्ययोजना से विभिन्न स्थानों पर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में पहुंचकर वर वधू के उम्र के दस्तावेजों की पड़ताल कर 14 प्रकरणों में बाल विवाह पाए जाने पर उन्हें मौके पर ही परिजनों को बाल विवाह के दुष्परिणाम एवम कानूनी प्रावधान की जानकारी देकर आपसी सहमति से बाल विवाह रुकवाए। जलंधर मंदिर जरुआखेड़ा, बाघराज मंदिर, कर्रापुर, नयाखेड़ा तथा नर्यावली में यह कार्यवाही की गई।बाल विवाह रोकथाम में परियोजना अधिकारी श्री मति शशिकांत नायक, श्रीमती सोनम नामदेव,श्री विजय जैन, श्रीमती साधना खटीक, किशोर पुलिस इकाई की श्रीमति ज्योति तिवारी सहित चाइल्ड लाइन प्रभारी कल्पना साहू सहित संबंधित पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहे। 10 मई 2024