व्यापार
15-May-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद भी एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, सन फार्ना और एचयूएल के शेयरों में बिकवाली से बाजार टूटा है। आज के कारोबार में निवेशकों के सतर्कता बरतने से बेंचमार्क इंडेक्स नीचे आये। वहीं व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ऊपर आये। सत्र के अंत में बीएसई मिडकैप 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक 0.96 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद तीर शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 117.58 अंक करीब 0.16 फीसदी नीचे आकर 72,987.03 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी ओर पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज क निफ्टी 17.30 अंक तकरीबन 0.08 फीसदी नीचे आकर बंद हुआ। निफ्टी दिन के अंत में 22,200.55 अंक पर बंद हुआ। वहीं गत दिवस बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। इससे पहले आज बाजार बढ़त के साथ खुला। बाजार में ये तेजी दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही खरीददारी से आई हैं। आज सुबह तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 66 अंक करीब 0.09 फीसदी ऊपर आकर 73,171 पर खुला। वहीं इस बीच पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 50.37 अंक तकरीबन 0.17 फीसदी बढ़कर 22,255 पर खुला। आज कारोबार के दौरान सिप्ला, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, बीपीसीएल, कोल इंडिया, टाटा स्टील, ओएनजीसी, एनटीपीसी और एसबीआई के शेयरों में उछाल से बाजार को बल मिला। व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में लगभग 1 फीसदी की बढ़त हुई। सेक्टर के हिसाब से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ा, इसके बाद निफ्टी मीडिया और मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी उछला। आज एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई और एएसएक्स200 आधा फीसदी ऊपर चढ़े जबकि शंघाई कंपोजिट 0.4 फीसदी फिसल गया। दक्षिण कोरिया और हांगकांग के बाजार आज बंद हैं। वही नैस्डैक कंपोजिट 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 16,511.18 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.32 फीसदी की बढ़त आई जबकि एसएंडपी 500 में 0.48 फीसदी की वृद्धि हुई। गिरजा/ईएमएस 15मई 2024