15-May-2024
...


हैदराबाद (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद टीम अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए अपनी संभावनाएं बनाये रखने के लिए उतरेगी। वहीं गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गयी है। ऐसे में उसका लक्ष्य इस मैच में बिना किसी दबाव के उतरना रहेगा। सनराइजर्स की टीम ने अब तक 12 मैचों में 14 अंक हासिल किये हैं। ऐसे में टीम के पास 18 अंक तक पहुंचने का अवसर है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए सहायक मानी जाती है। पहली पारी में नई गेंद से इस पिच पर गेंदबाजों को कुछ सहायता मिलती है पर दूसरी पारी में ओस के दौरान बल्लेबाजी आसान होती है। इस पिच पर कई बड़े स्कोर बने हैं। सनराइजर्स के पास काफी अच्छे आक्रामक बल्लेबाज हैं। ऐसे में उसके पास यहां बड़ा स्कोर बनाने का अवसर है। इसके अलावा यहां टॉस की भूमिका भी काफी अहम रहने वाली है। टॉस जीतने वाली टीम लाभ में रहेगी पर यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मुश्किलें आयेंगे। ऐसे में सनराइजर्स के लिए परेशनी ये है कि वह लक्ष्य का पीछा करने में अच्छी नहीं है। उसने अधिकतर मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हए जीते हैं। कुल मिलाकर ये मैच रोमांचक रहेगा। सनराइजर्स की बल्लेबाजी हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, ग्लेन फिलिप्स और नितीश रेड्डी पर आधारित रहेगी जबकि गुजरात की बल्लेबाजी शुभमन गिल, ट्रेविस हैड , साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया पर आधारित रहेगी। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं। सनराइजर्स - पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, मार्को जानसन, अभिषेक शर्मा, उपेंद्र यादव, राहुल त्रिपाठी , एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, आकाश महाराज सिंह, वानिंदु हसरंगा, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, झटवेध सुब्रमण्यन, टी नटराजन, मयंक मारकंडे। गुजरात- शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, अभिनव मनोहर, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे , नूर अहमद, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहित शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, संदीप वारियर, शरथ बीआर, मानव सुथार। गिरजा/ईएमएस 15मई 2024