राज्य
15-May-2024
...


लखनऊ (ईएमएस)। उप्र पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिये करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। शातिर ठग का कई देशों में नेटवर्क है। वह फर्जी कॉल सेंटर चलाकर बड़ा फर्जीवाड़ा कर रहा था। एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसके आठ से दस साथियों को चिह्नित किया गया है। इनकी तलाश जारी है। एसटीएफ डीएसपी धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि बेली रोड नई कटरा प्रयागराज निवासी मो. दानिश को गिरफ्तार किया गया है। वर्तमान में वह इंदिरानगर में किराये के फ्लैट में रह रहा था। ओम प्लाजा में उसने फर्जी कॉल सेंटर खोला था, वहां से वह ठगी का पूरा खेल करता था। आरोपी ने एक वेबसाइट बनाई थी। जिस पर टेलीग्राम चैनल खरीद-फरोख्त का धंधा करता था। विदेश में बैठे साइबर ठग इन चैनलों को ऑनलाइन खरीदते थे। जिनका इस्तेमाल वह ऑनलाइन गेमिंग ठगी में इस्तेमाल करते थे। यहां का चैनल होने की वजह से वह ठग पकड़ में नहीं आते हैं। एसटीएफ ने जब आरोपी का लैपटॉप खंगाला तो उसमें हजारों टेलीग्राम चैनल, तमाम क्यूआर कोड का डाटा बरामद हुआ। टेलीग्राम चैनलों का दानिश खुद भी इस्तेमाल करता है। तमाम गेमिंग एप में वह इनका इस्तेमाल करता है। उसमें अपने साथी भी जोड़ता था। जिनको दिखाता था कि रकम लगाने पर तीन चार गुना फायदा हो रहा है। इससे आम लोग उसमें अधिक रुपये लगाते थे। जब वह अधिक रकम लगाते थे वह हार जाते थे, क्योंकि हार जीत का पूरा सिस्टम दानिश व उसकी टीम के पास रहता था। कई वर्षों से आरोपी ये खेल कर रहा था। एसटीएफ डीएसपी ने बताया कि आरोपी के पास से विदेशी नागरिकों का डाटा मिला है। इसमें अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड के नागरिकों का डाटा शामिल हैं। तफ्तीश में पता चला कि उन देशों में जो दवाइयां प्रतिबंधित हैं, उसके विज्ञापन वह विदेशी साइट्स पर फ्लैश कराते हैं। उसमें संपर्क नंबर देते हैं। जब भी कोई विदेशी नागरिक उस नंबर पर संपर्क करता है तो वह कॉल दानिश के कॉल सेंटर पर लैंड करती है। यहां से वह डीलिंग कर रकम ऑनलाइन जमा कराते हैं और फिर वह दवाई कुरियर से भेजते हैं। जितेन्द्र 15 मई 2024