क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) । संस्कार भारती एवं द रेडिएंट स्कूल नया बाजार द्वारा ग्रीष्मकालीन कला रुचि निर्माण कार्यशाला 20 मई से 30 मई तक सायं 5 बजे से 6:30 बजे तक नया बाजार स्थित द रेडिएंट स्कूल में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा नृत्य, रंगोली, मूर्तिकला, चित्रकला, हस्तकला, नाट्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में संस्कार भारती की बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें डॉ. आलोक शर्मा ने नई पीढ़ी में कला रुचि निर्माण पर जोर दिया। अनामिका अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से नई पीढ़ी संस्कारित एवं कला के प्रति जागरुक होगी।