खेल
16-May-2024


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर महिलाओं को लेकर अपने एक बयान से विवादों में घिर गये हैं। अनवर ने एक सभा में कहा है कि महिलाओं के नौकरी करने से ही देश में तलाक के मामले बढ़ रहे हैं। इस बयान के बाद से ही लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी निंदा की है। पूर्व पाक बल्लेबाज अनवर क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से ही धर्म का प्रचार-प्रसार करने में लगे हैं। इसी दौरान एक सभा में अनवर ने कहा कि तलाक की बढ़ती वजह के पीछे नौकरी करने वालीं औरते हैं।। अनवर के अनुसार इसी कारण घर बर्बाद हो रहे हैं। इस वीडियो की लोगों ने जमकर आलोचना की है। अनवर का जो वीडियो आया है उसमें उन्होंने कहा, जब से महिलाओं ने पाकिस्तान में काम करना शुरू किया है, पिछले तीन साल में तलाक का औसल 30 फीसदी बढ़ गया है। पत्नियां कहती हैं, मुझे तुम्हारी जरुरत नहीं है, मैं खुद कमा सकती हूँ। मैं अपने दम पर घर चला सकती हूं। ये पूरा गेम प्लान है. जब तक आपको मार्गदर्शन नहीं मिलेगा, आप इस गेम प्लान को नहीं समझ पाएंगे। अनवर ने साथ ही कहा कि दुनिया भर में ये देखा है और महिलाओं के नौकरी में प्रवेश के कारण परिवारों को परेशानी हो रही है। उन्होंने साथ ही कहा, मैंने दुनिया भर की यात्रा की है। मैं अभी ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से लौट रहा हूं। वहां युवा पीड़ित हैं, परिवार बुरी स्थिति में हैं। पति और पत्नियां लड़ रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि उन्हें पैसे के लिए अपनी महिलाओं से काम कराना पड़ता है। अनवर के इस वीडियो पर लोगों ने उनको जमकर फटकारा है। वीडियो में इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और एक ऑस्ट्रेलियाई मेयर का भी यही मानना है। गिरजा/ईएमएस 16मई 2024