खेल
17-May-2024
...


नई दिल्‍ली (ईएमएस)। आगामी टी20 विश्वकप में इस बार नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी पर भी नजरें रहेंगी। टी20 विश्वकप एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं जिन्‍हें पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है। इन्हीं में से एक नेपाल टीम में शामिल दीपेंद्र अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण चर्चाओं में आये हैं। दीपेंद्र के नाम पर एक ओवर में 6 छक्‍के लगाने और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम 9 गेंदों पर अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। दीपेंद्र ने गत माह 13 अप्रैल को टी20 में एक ओवर में 6 छक्‍के लगाने के भारत के युवराज सिंह और वेस्‍टइंडीज के किरोन पोलार्ड के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। ऐरी ने एसीसी प्रीमियर कप 2024 के अंतर्गत अल अमीरात में कतर के खिलाफ मैच में कामरान खान के ओवर में यह 6 छक्‍के लगाये थे। उन्‍होंने महज 21 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। टी20 में युवराज ने इंग्‍लैंड के स्‍टुअर्ट ब्रॉड (टी20 वर्ल्‍डकप 2007)और 2021 में पोलार्ड ने श्रीलंका के अकिला धनंजय के ओवर में छह छक्‍के लगाए थे. कतर के खिलाफ इस पारी के दौरान दीपेंद्र ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी बार 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्‍के लगाने की उपलब्धि हासिल की थी। इससे पहले दीपेंद्र ने 2023 एशियाई खेलों में मंगोलिया के खिलाफ मैच में भी लगातार 6 गेंदों पर छक्‍के लगाये हैं। लगातार 6 गेंदों पर उनके यह छह छक्‍के, दो ओवर के दौरान आए थे। यही नहीं हांगझू में एशियाई खेलों में उन्‍होंने सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया था। उन्‍होंने केवल 9 गेंदों पर 50 रन पूरे करते हुए युवराज सिंह के 12 गेंदों पर अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। टी20 में एक पारी में सबसे ऊंची स्‍ट्राइक रेट दीपेंद्र के ही नाम पर है। मंगोलिया के खिलाफ मैच में 27 सितंबर को उन्‍होंने 10 गेंदों पर आठ छक्‍कों की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 520.00 का रहा था जो अब तक टी20I का सर्वाधिक है। वहीं दूसरे स्‍थान पर इंग्‍लैंड के हैरी ब्रूक हैं जिन्‍होंने दिसंबर 2023 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सेंटजॉर्ज टी20 में 442.85 के स्‍ट्राइक रेट से सात गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए थे. दीपेंद्र बेहद तेजतर्रार फील्डर भी हैं। मुश्किल कैच पकड़कर और बेहतरीन रनआउट के जरिये भी वे टीम की जीत में योगदान देते हैं। इसके अलावा वह एक स्पिनर भी हैं। इस प्रकार वह खेल के हर क्षेत्र में अपना योगदान देते हैं। गिरजा/ईएमएस 17मई 2024