खेल
17-May-2024
...


बेंगलुरु (ईएमएस)। आईपीएल में प्लेऑफ में बचे एक स्थान के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच शनिवार को टक्कर होगी। इस मैच में जीत के लिए दोनो ही टीमें पूरी ताकत लगा देंगी। इस मैच में जो भी टीम हारेगी। वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। आरसीबी ने इस टूर्नामेंट में शुरुआती हार के बाद लगातार पांच मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें बनायी हैं अब उसका लक्ष्य घरेलू मैदान पर बड़ी जीत दर्ज करना रहेगा। टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक इस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह इस मैच में भी उसे जारी रखना चाहेंगे। पिछले कुछ मैचों से आरसीबी के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसके बाद भी सीएसके की दावेदारी कमजोर नहीं मानी जा सकती है। उसकी टीम में अनुभवी महेन्द्र सिह धोनी हैं जो जानते हैं कि किस प्रकार मैच जीते जाते हैं। आरसीबी अगर इस मैच में जीती तो चौथा स्थान ही हासिल कर सकती है जबकि सीएसके विजयी होती है तो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रह सकती है। हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद सनराइजर्स प्लेआफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम है। केकेआर और राजस्थान पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गयी है। ऐसे में अब अंतिम स्थान के लिए सीएसके और आरसीबी में टक्कर है। अब तक सत्र में बेहतर रनरेट और अधिक अंक (13 अंक और 0.528 रनरेट) होने से चेन्नई का दावा मजबूत है। इस मैदान पर वह आठ मैचों में आरसीबी से एक ही बार हारी है, ऐसे में आंकड़े भी उसके पक्ष में हैं। वहीं आरसीबी के 12 अंक है और उसका नेट रनरेट 0.387 है। एक समय प्लेऑफ से बाहर होती आरसीबी ने लगातार पांच मैच जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाये रखा है। इस करो या मरो के मुकाबले में आरसीबी ओर से रन बनाने का दारोमदार विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा रजत पाटीदार व दिनेश कार्तिक पर रहेगा। वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी यश दयाल, मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह पर रहेगी। पिछले कुछ मैचो में आरसीबी के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे वे सीएसके के खिलाफ जारी रखने का प्रयास करेंगे। वहीं सीएसके की ओर से अबतब कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के अलावा, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा, तिलक वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी की कमान मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे के पास रहेगी। कुल मिलाकर देखा जाये तो ये मैच रोमांचक होने की पूरी संभावना है। बारिश हुई तो आरसीबी होगी बाहर आईपीएल में शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मै में भी बारिश की आशंकाएं हैं। अगर ऐसा हुआ तो आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 22 मई तक बारिश की उम्मीद है। 18 मई को भी मौसम ठीक रहने की संभावना कम ही है। अगर यह सही साबित हुआ और बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। इसका मतलब है कि सीएसके 14 मैचों में 15 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में आगे है। वहीं आरसीबी के लिए यह दुखद होगा, क्योंकि उनके पास 14 मैचों में 13 अंक हैं। आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए सीएसके को 18 रन से हराना होगा या 18.1 ओवर के भीतर लक्ष्य को हासिल करना होगा। इससे आरसीबी को सीएसके के नेट रन रेट को पार करने में मदद मिलेगी। अगर ऐसा नहीं होता तो आरसीबी बाहर हो जाएगी। जहां तक सीएसके की बात है तो इस सत्र में टीम मिलाजुला प्रदर्शन किया है। सीएसके को अब तक 13 लीग मैचों में से सात में जीत मिली है। दोनो ही टीमों की संभावित अंतिम 11 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेट कीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह। गिरजा/ईएमएस 17मई 2024