खेल
18-May-2024
...


राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद हैदराबाद (ईएमएस)। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को लीग स्टेज का आखिकी मुकाबला होने वाला है। पंजाब पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि हैदराबाद ने टॉप 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि हैदराबाद के पास टॉप 2 में जगह बनाने का अब भी मौका है। अगर राजस्थान केकेआर से अपना आखिरी मैच हार गई और हैदराबाद ने पंजाब को हरा दिया तब वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर फिनिश करेगी। हैदराबाद के लिहाज से यह मैच महत्वपूर्ण हो सकता है। वहीं पंजाब अपने आखिरी मैच में फैंस को जीत के साथ विदाई देना चाहेगी। बात दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। पिच पर आईपीएल 2024 में जमकर रन बने हैं। हालांकि गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है। बल्ले और गेंद के बीच यहां अच्छा कॉन्टेस्ट देखने को मिलता है। आईपीएल के इतिहास में इस पिच पर अब तक कुल 77 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है। पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 162 रन है। मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं- सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल। पंजाब किंग्स: मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), सिकंदर रजा, ऋषि धवन, अथर्व तायदे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, वी कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसेउ। आशीष दुबे / 18 मई 2024