क्षेत्रीय
19-May-2024
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे* को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने के संबंध आवेदन प्राप्त हो रहे है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे व डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध शाखा निरी0 अजय सिंह पंवार एवं प्रभारी सायबर सेल उनि0 श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी द्वारा मोबाइल गुम होने संबधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम को लगाया गया। सायबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर सत्त कार्यवाही करते हुये विभिन्न कम्पनियों के 501 मोबाइलोें को ट्रेस कर बरामद किया गया। सायबर सेल की टीम ने माह मार्च-मई 2024 में लगभग 01 करोड़ 21 लाख रूपये कीमत के 501 मोबाइल बरामद किये जो कि एप्पल, ओपो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों के है। उक्त मोबाइलों को ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सायबर सेल की टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया। उक्त सभी मोबाइलों को ग्वालियर, गुना, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, एवं उ.प्र., दिल्ली, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात आदि स्थानों सेे ट्रेस किया जाकर बरामद किये गये थे। जिनके मोबाइल गुम हुये थे उनमें डॉक्टर, छात्र, गृहणी, पत्रकार, बीएसएफ जवान, मजदूर, ऑटो चालक, किसान, प्राइवेट जॉब करने वाले आदि मोबाइल धारक थे, जिन्हे अपने गुम हुये मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है। *सराहनीय भूमिकाः*- उक्त मोबाइलों को खोजने में प्रभारी सायबर सेल उनि0 श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी, उनि0 विश्वीर जाट, प्र0आर0 संजय सिंह जादौन, आरक्षक जैनेन्द्र गुर्जर, सोनू प्रजापति, कपिल पाठक, शिवकुमार यादव, प्रदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही।