क्षेत्रीय
19-May-2024
...


--- जोरा इन 11द्म1 भवन के निर्माण का कार्य प्रगति पर जौरा (ईएमएस)। जोरा नगर के विद्युत उपभोक्ताओं को शीघ्र ही ओवरलोड एवं बार-बार विद्युत आपूर्ति बंद होने की समस्या से काफी हद तक रहा राहत मिलने जा रही है इसके लिए सहायक यंत्री पी एस यादव एवं कनिष्ठ यंत्री एमके मिश्रा के अथक प्रयास रहे हैं जोरा नगर में पिछले कई वर्ष से विद्युत की ओवरलोड समस्या से जहां विद्युत उपभोक्ता तो परेशान है ही वही विद्युत के अधिकारी कर्मचारी भी परेशान होते हैं ओवरलोड होने से कभी किसी ट्रांसफार्मर पर केवल जल जाती है तो किसी अन्य डीपी पर तार जल जाते हैं यही नहीं विद्युत कर्मचारी एक ट्रांसफार्मर पर काम करते हैं तभी किसी अन्य दूसरे डीपी पर आग लगने की खबर आ जाती है वहां पहुंचते हैं तो अधिक लोड के चलते तार टूट जाते हैं विशेष कर इस गर्मी के भीषण मौसम में लगातार फाल्ट होने से विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित होती रहती है इस सब के पीछे ओवरलोड होना है विद्युत उपभोक्ताओं को ओवरलोड की समस्या के निदान के लिए सहायक यंत्री पी एस यादव एवं कनिष्ठ यंत्री एमके मिश्रा के अथक प्रयासों से विद्युत मंडल कार्यालय के पास एक नवीन 11 केवी फीडर का कार्य प्रारंभ होकर प्रगति पर है लगभग 20 से 25 दिनों में यह 11 की भी फीडर तैयार हो जाएगा जिसके चलते नगरीय क्षेत्र सिटी की बार-बार ओवरलोड होना डंपर टूटना फेस जाना तार टूटना जैसी अन्य समस्याओं से भी विद्युत उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी बॉक्स ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे नवीन 11 केवी फीडर के निर्माण का कार्य जहां प्रगति पर है वही सिटी क्षेत्र में लगी कई विद्युत ट्रांसफार्मर बरसों पुराने हैं उनकी केवल भी जर्जर हालत में है जिससे उनमें ओवरलोड होते ही आग लग जाती है अन्य फॉल्ट भी हो जाते हैं इसको लेकर भी यादव एवं मिश्रा ने विद्युत विभाग की वरिष्ठ अफसर से अपने स्तर पर पुराने एवं जर्जर हालत वाले विद्युत ट्रांसफार्मर को भी बदलवाने की प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं उम्मीद है कि 11 केवी नवीन फीडर का कार्य पूरा होने के साथ ही पुराने हालात के विद्युत ट्रांसफार्मर के स्थान पर नई डीपी रखवाने की प्रक्रिया भी होगी जिससे ट्रांसफार्मर के आसपास केवल में आग लगने की गंभीर समस्या का भी काफी अब तक निदान हो सकेगा । ईएमएस/मुकेश शर्मा/ 19 मई 2024