मनोरंजन
20-May-2024
...


-फिल्म कब प्रदर्शित होगी इसकी कोई सूचना नहीं मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड की पंगा क्वीन यानि की कंगना रनौत ने उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के प्रदर्शन को टाल दिया है। अब यह फिल्म कब प्रदर्शित होगी इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है। कंगना रनौत दो बार इमरजेंसी की रिलीज को टाल चुकी हैं। पहले ये फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, फिर कहा गया कि ये 14 जून 2024 में रिलीज होगी। अब क्योंकि कंगना मंडी जिले से भाजपा प्रत्याशी हैं, ऐसे में देश की सेवा करना उनका कर्तव्य है। इसलिए हो सकता है चुनाव परिणाम आने के बाद कंगना अपनी इस फिल्म के प्रदर्शन तिथि की घोषणा करें। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कंगना ने लिखा- हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं, जिस तरह का प्यार कंगना रनौत को आज के समय में मिल रहा है, वो हम सभी के लिए देखना काफी खुशनसीबी की बात है। कंगना इस समय अपने देश की सेवा करने में जुटी हुई हैं। और देश के लिए उनका कमिटमेंट इस समय प्रायॉरिटी है। ऐसे में हमारी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को टाल दिया गया है। हम वादा करते हैं कि फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ हम आपके सामने फिर हाजिर होंगे और आपको निराश नहीं करेंगे। आप सभी जिस तरह से हमें सपोर्ट कर रहे हैं, वो करते रहें। इमरजेंसी फिल्म जल्द रिलीज होगी।बता दें कि कंगना रनौत की ये फिल्म पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित है। कंगना ने एक बयान में कहा था कि इमरजेंसी फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। मणिकर्णिका के बाद मेरी ये दूसरी निर्देशित फिल्म होने वाली है। हमारे पास इस बड़े बजट और पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए इंडियन और इंटरनेशनल टैलेंट एक साथ आया है। बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, जिसके चलते उनके पास स्वयं द्वारा निर्मित, निर्देशित और अभिनीत फिल्म इमरजेंसी के प्रचार-प्रसार के लिए समय की कमी है। इसके चलते उन्हें फिल्म की रिलीज के लिए समय नहीं मिल पा रहा है। सुदामा/ईएमएस 20 मई 2024