मनोरंजन
22-May-2024
...


- शर्मिन की ट्रोलिंग पर ऋचा चड्ढा का आया रिएक्शन मुंबई,(ईएमएस)। इस समय संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं। भंसाली ने इस सीरीज के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। यह सीरीज एक मई को पहली बार नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। इसमें कई दिग्गज फिल्म कलाकारों को एक साथ काम करने का अवसर मिला है। किसी को तारीफ मिल रही है, तो किसी की हो रही खिंचाई। हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभाने वालीं शर्मिन सहगल की सबसे ज्यादा आलोचना हो रही है। भंसाली की भांजी शर्मिन की ट्रोलिंग को लेकर सीरीज में उनकी साथी कलाकार ऋचा चड्ढा ने रिएक्शन दिया है। लज्जो का किरदार निभाने वालीं ऋचा ने एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि यह ऑडियंस का हक है कि वह शो को पसंद करें या ना करें। आपको परफॉर्मेंस पसंद आती है, आपको परफॉर्मेंस नहीं भी पसंद आती है। लेकिन आज क्या हो रहा है, मुझे क्या लगता है कि सोशल मीडिया के जमाने में लोग जब ट्रॉल करना शुरू करते हैं, मीम्स बनाने शुरू कर देते हैं, यह सब करना थोड़ा हर्टफुल तो होता है। हमें किसी से भी अनकाइंड नहीं होना चाहिए। बता दें कि ऋचा ने इस साल की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। ऋचा और उनके पति अभिनेता अली फैजल ने यह गुड न्यूज शेयर की थी। उनके फालोअर्स ने उन्हें खूब बधाईयां भी दी थी। सिराज/ईएमएस 22 मई 2024