व्यापार
22-May-2024
...


सेंसेक्स 267 , निफ्टी 68 अंक ऊपर आया मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी लिवाली (खरीददारी) हावी रहने से आई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मिश्रित रुख के बीच ही दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के शेयरों में उछाल से भी बाजार ऊपर आया। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 267.75 अंक करीब 0.36 फीसदी बढ़कर 74,221.06 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 68.75 अंक तकरीबन 0.31 फीसदी ऊपर आकर 22,597.80 अंक पर बंद हुआ। बाजार जानकारों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले भारतीय बाजार में ये उछाल आया है। वहीं कंपनियों की चौथी तिमाही के परिणाम और चुनाव को लेकर अनिश्चितता कम होने से भी निवेशकों में उत्साह है।’’ आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील तथा टाटा मोटर्स के शेयर गिरे हैं। दूसरी ओर एशियाई बाजारों की बात करें तो चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नीचे आया। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी गिरावट रही। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में तेजी रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,874.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे हैं। गत दिवस बाजार सपाट बंद हुआ है। इससे पहले आज सुबह बाजार की सपाट शुरुआत हुई। आज सुबह बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स में हल्की तेज दर्ज की गयी। इस दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 83 अंक करीब 0.11 फीसदी ऊपर आकर 74,037 पर पहुंच गया जबकि दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 27 अंक तकरीबन 0.12 फीसदी बढ़कर 22,556 पर कामकाज करता नजर आया। आज कारोबार के दौरान निफ्टी के अल्ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया, एसबीआई, एलटीआईमाइंडट्री, डीआर रेड्डीज लैब्स, ओएनजीसी, एचयूएल और एनटीपीसी 1.6 फीसदी तक ऊपर आकर शीर्ष पर रहे। वहीं सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, हीरो मोटो, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट आई। इस दौरान व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.36 फीसदी और 0.58 फीसदी अधिक कारोबार हुआ। निफ्टी रियल्टी में 1 फीसदी से अधिक की बढ़त रही। वहीं निफ्टी पीएस बैंक सबसे अधिक 0.3 फीसदी नीचे गिरा। गिरजा/ईएमएस 22 मई 2024