मनोरंजन
23-May-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। टीवी सीरियल इमली से पॉपुलर हुए अभिनेता फहमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। बिग बॉस 16 में अपनी दोस्त सुंबुल तौकीर खान को सपोर्ट करने शो पर पहुंचे अभिनेता की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से तक की जाने लगी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं टीवी पर अपना करियर बनाने से पहले फहमान ने आमिर खान की फिल्में 3 इडियट्स और तलाश में काम किया था। हालांकि, वे जूनियर आर्टिस्ट के रूप में थे। लेकिन फहमान इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं। साल 2009 में आई आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन की फिल्म 3 इडियट्स और 2012 में रिलीज हुई तलाश में फहमान ने जूनियर आर्टिस्ट का रोल निभाया था। इन फिल्मों में किसी ने उन्हें नोटिस नहीं किया। बाद में फहमान ने टीवी में अपना करियर बनाया। फहमान खान को जूनियर आर्टिस्ट का किरदार निभाने के बाद टीवी इंडस्ट्री तक पहुंचने में पहुंचने में पांच साल और लगे। उन्हें साल 2017 में आए टीवी शो क्या कुसूर अमला का में सुवीर मलिक का किरदार निभाया था। ये एक्टर का पहला शो था। बाद में इश्क में मरजावां, मेरे डैड की दुल्हन, अपना टाइम भी आएगा, इमली, प्यार के सात वचन और अभी उन्हें कृष्णा मोहिनी में देखा जा रहा है। फहमान को बड़ी कामयाबी इमली से मिली। शो से उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी हाथ लगी। इसके साथ ही बिग बॉस 16 में उनके एक दिन की जर्नी बेहद शानदार रही। आशीष/ईएमएस 23 मई 2024