व्यापार
23-May-2024
...


- सेंसेक्स 350 अंक ऊपर, निफ्टी 22,700 पर मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सपाट स्तर पर खुले। शुरुआती सौदों में बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 5 अंक बढ़कर 74,226 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी50 4 अंक की तेजी के साथ 22,602 पर कारोबार कर रहा था। इस बीच व्यापक बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सेक्टरों में निफ्टी मेटल और फार्मा इंडेक्स एक-एक फीसदी कम रहे, जबकि निफ्टी रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 267 अंक से अधिक के लाभ में रहा। वै‎श्विक लेवल पर मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स 267.75 अंक की बढ़त के साथ 74,221.06 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 354.48 अंक तक उछल गया था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.75 अंक की बढ़त के साथ 22,597.80 अंक पर बंद हुआ। वहीं ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 और हांगकांग का हैंग सेंग लगभग 1 प्रतिशत नीचे फिसले, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.4 प्रतिशत गिर गया। हालांकि, जापान का निक्केई 0.75 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता दिखा। यह गिरावट पिछली अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैठक के कुछ मिनटों के बाद आई है, जिसमें फेड अधिकारियों ने मुद्रास्फीति को लेकर चिंता जताई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.51 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि एसएंडपी 500 में 0.27 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट में 0.18 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। सतीश मोरे/23मई ---