व्यापार
23-May-2024
...


सेंसेक्स 1197 , निफ्टी 369 अंक उछला मुम्बई (ईएमएस)। घरेल शेयर बाजार गुरुवार को भारी तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी वित्तीय कंपनियों के शेयरों में आई बढ़त से आया है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स आज 1.61 फीसदी करीब 1196.98 अंक ऊपर आकर 75,418.04 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.64 फीसदी तकरीबन 369.85 अंक ऊपर आकर अपने सबसे अधिक स्तर 22,967.65 अंक पर पहुंच गया। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी का शेयर सबसे ज्यादा 3.64 फीसदी बढ़कर 3586.15 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, एचडीएफ़सी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, टीसीएस, स्टेट बैंक, इनफ़ोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयर लाभ के साथ ही ऊपरा आये। बाजार में आज लगातार छठें कारोबारी सत्र में तेजी आई। वहीं आरबीआई ने केंद्र सरकार को पिछले साल की अपेक्षा 2.11 लाख करोड़ रुपये का दोगुने से अधिक लाभांश दिया है जिससे भी बाजार को बल मिला है। पिछले साल ये 82 लाख करोड़ था। इससे भी बाजार में सकारात्मक माहौल था। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में जापान का निक्की ग्रीन निशान में बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्डेक, चीन का शंघाई स्टॉक एक्सचेंज और हांगकांग का हेंग संग इंडेक्स गिरावट में बंद हुआ। इसके अलावा ज़्यादातर यूरोपीय बाज़ारों में सकारात्मक माहौल रहा। इससे पहले आज सुबह वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सपाट स्तर पर खुले। शुरुआती सौदों में बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 5 अंक बढ़कर 74,226 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी50 4 अंक की तेजी के साथ 22,602 पर कारोबार कर रहा था। इस बीच व्यापक बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सेक्टरों में निफ्टी मेटल और फार्मा इंडेक्स एक-एक फीसदी कम रहे, जबकि निफ्टी रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। गिरजा/ईएमएस 23 मई 2024