ट्रेंडिंग
23-May-2024
...


निवेशकों ने झटके में कमाए 4,15,000 करोड़ शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, गौतम अडानी से लेकर मुकेश अंबानी तक के शेयर तूफानी तेजी के साथ भागे नई दिल्ली (ईएमएस)। शेयर बाजार में जारी सुस्ती गुरुवार को थम गई और अचानक से सेंसेक्स और निफ्टी तूफानी तेजी के साथ भागने लगे। दोनों इंडेक्स ने तूफानी तेजी से भागते हुए इतिहास रच दिया। एक ओर जहां सेंसेक्स ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 1200 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ 75,444.91 का हाई लेवल छुआ, तो वहीं निफ्टी भी 400 अंक से ज्यादा उछला और 22,993.60 के लेवल पर पहुंच गया। बाजार में आई इस तेजी के दौरान 10 शेयर ऐसे रहे, जो मार्केट के हीरो बनकर उभरे। इनमें गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की कंपनी अडाणी इंटरप्राइजेज से लेकर रेलवे स्टॉक्स समेत अन्य नाम शामिल हैं। इनमें से कई शेयर तो 10 फीसदी से ज्यादा उछल गए। ऐसे में निवेशकों ने झटके में 4,15,000 रूपए करोड़ की कमाई की। शेयर बाजार में तेजी के बीच सबसे ज्यादा उछाल कोचिन शिपयार्ड के शेयर में आया और दोपहर 12.30 बजे तक ये 11.25 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था। इसके अलावा शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। इसके अलावा रेलवे के शेयर भी रॉकेट बने नजर आए। एक ओर जहां आईआरएफसी का शेयर 8 फीसदी चढ़ा, तो वहीं आरवीएनएल स्टॉक में भी करीब 8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर भी 8 फीसदी से ज्यादा उछला। अडानी-अंबानी के स्टॉक्स भी शामिल सबसे ज्यादा भागने वाले 10 शेयरों में शामिल अन्य कंपनियों की बात करें तो इसमें गौतम अडानी की कंपनी ्रअडाणी इंटरप्राइजेस के शेयर भी शामिल है और ये 7.50 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही मजगांव डॉक का स्टॉक 6.34 फीसदी और भारत डाइनेमिक का शेयर 6.14 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था। एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में भी 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली, तो अडानी पावर का शेयर 4 फीसदी की छलांग लगाते हुए ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स-निफ्टी ने ऐसे रचा इतिहास बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 1200 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ 75,499.91 का स्तर छू लिया, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है। तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स ने इतिहास रचते हुए नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक निफ्टी 400 अंक से ज्यादा उछलकर 22,993.60 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। एनएसई लिस्टेड 2,572 शेयरों में से कारोबार हो रहा था, जिसमें से 1,220 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे थे। जबकि 1,242 शेयरों में गिरावट जारी है। वहीं 110 शेयर अनचेंज नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इनमें शामिल 100 से ज्यादा शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने अपने 52 सप्ताह के हाई लेवल को टच किया। आरबीआई के फैसले का बाजार पर दिखा असर गुरूवार को जब शेयर बाजार कारोबार के लिए खुला तो निवेशकों के पास दो केंद्रीय बैंक गवर्नरों की गतिविधियों पर नजर टिकाने के विकल्प थे। एक एक दुनिया के सबसे शक्तिशाली जेरोम पॉवेल जो अमेरिकी फेडरल रिजर्व चलाते हैं, और दूसरे भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास। बुधवार को जारी फेड मिनट्स में मुद्रास्फीति पर प्रगति की कमी पर फेड अधिकारियों की चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए निवेशकों ने सरकार के लिए भारत के केंद्रीय बैंक द्वारा घोषित 2.1 लाख करोड़ रुपये के बंपर लाभांश पर ध्यान देने का विकल्प चुना। इससे पहले घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को सपाट शुरुआत हुई। हालांकि शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार ने छलांग मारी और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे। सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर सेंसेक्स 251.72 (0.33 प्रतिशत) अंकों की बढ़त के साथ 74,472.78 पर जबकि निफ्टी 79.00 (0.35 प्रतिशत) अंक चढक़र 22,676.80 पर कारोबार करता दिखा। इससे पहले फेडरल रिजर्व की मिनट्स में महंगाई पर चिंता जाहिर करने की सूचना सार्वजनिक होने के बाद बाजार में सपाट कारोबार होता दिखा था। सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, इंडियन बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल बढ़त के साथ खुले। दूसरी ओर, पावर ग्रिड, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट दिखी। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की अनिश्चितता के बीच निफ्टी आईटी इंडेक्स के शेयर 0.23 प्रतिशत तक मजबूत हुई। इसमें कोफोर्ज, एलटीटीएस और परसिसटेंट सिस्टम्स के शेयरों का योगदान रहा। एकल शेयरों में जुबलिएंट फूड वक्र्स के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत तक उछले। डोमिनोज की भारत में फ्रेंचाइजी कंपनी के मुनाफे में चौथी तिमाही के दौरान वृद्धि दिखी। उसके बाद यह उछाल आया। सेक्टरवार देखें तो निफ्टी बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी गैस व ऑयल के शेयर बढ़त के साथ खुले। दूसरी ओर निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में नरमी दिखी।