क्षेत्रीय
23-May-2024
...


नरसिंहपुर (ईएमएस)। नरसिंहपुर जिले में गुरुवार को वन विभाग में जबलपुर लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोटेगांव में पदस्थ रेंजर और डिप्टी रेंजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, गोटेगांव में पदस्थ रेंजर दिनेश मालवीय और डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान को 50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त के अनुसार, आवेदक योगेंद्र सिंह पटेल टिंबर मर्चेंट है। वन विभाग से लकड़ी कटवाने की लिखित अनुमति लेकर 18 मई को शाम सात बजे ग्राम सगड़ा गोटेगांव में किसान के खेत से सतकटा की लकड़ी कटवाकर हाइड्रा वाहन से ट्रक में भरवाया जा रहा था। ट्रक में लकड़ी लोड होने के बाद टीपी लिया जाना था। इसी दिनांक को रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान ने अपने स्टॉफ के साथ ग्राम सगड़ा में मौके पर आकर हाइड्रा वाहन एवं लकड़ी भरे ट्रक को जब्त कर लिया एवं वाहनों को श्याम नगर फॉरेस्ट चौकी गोटेगांव में रखा है।