क्षेत्रीय
25-May-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। भोपाल क्राइम ब्रांच ने तीन ऐसे गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो उड़ीसा से गांजा लाकर भोपाल में सप्लाई करते थे। पकड़े गये तस्करो का पुराना अपराधिक रिकार्ड है, उनके खिलाफ कई थानों में  अपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियो के पास से 1 लाख 40 हजार कीमत का 7 किलो गांजा जप्त किया गया है। अति.पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली की थाना स्टेशन बजरिया इलाके में अयोध्या बायपास के पास कोच फैक्ट्री जंगल में तीन सदिंग्ध व्यक्ति खडे है, जिनके पास मौजूद बेग और प्लास्टिक के थैले में गांजा रखा है, जो उसे बेचने की फिराक में है। खबर मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर घेरबंदी करते हुए तीनो को पकड़ लिया। पुछताछ में उनकी पहचान नारायण मालवीय पिता स्व.अमर सिंह (50) निवासी फूटा मकबरा थाना हनुमानगंज, सुरेन्द्र रेकवार पिता रामरतन रेकवार (27) इब्राहीमगंज थाना हनुमानगंज और तारण सिंह राजपूत पिता बद्रीलाल (32) निवासी बलरामपुर सूखी सेंवनिया के रुप में हुई। आरोपी तीनो आरोपियो के पास मौजूद बैग और थैलो की तलाशी लेने पर 7 किलो गाँजा मिला। आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपियो से पुछताछ कर उनके लोकल नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। जुनेद / 25 मई