राज्य
25-May-2024


सुबह से प्रमुख धर्म स्थलों पहुंची पुलिस, दी समझाईश जबलपुर, (ईएमएस)। शनिवार सुबह १० बजे से जबलपुर प्रमुख धर्मस्थलों में पुलिस की गाड़ियां पहुंची, नियम और अनुमति से अतिरिक्त लगाए गये लाउडस्पीकरों को हटाने की कार्यवाही की। अधिकांश स्थलों पर लोगों को लगा कि कोई नया आदेश आया है, या पुलिस की गाड़ियां सिर्फ उनके धर्मस्थल पर पहुंची हैं। जिसके बाद कई जगह कहा सुनी और समझाईश की स्थिति बनीं। कार्यवाही के लिये पहुंचे अधिकारी कर्मचारियों ने बताया कि यह कोई नया आदेश नहीं है, पूर्व का ही आदेश है। जिसके बाद लोगों को बात समझ आई। शनिवार को कुछ जगह पुलिस ने चुंगे उतार दिये। कुछ जगह समितियों ने उतारने का समय मांगा, जिसे दिया गया। बताया जा रहा है यह कार्यवाही अब लगातार जारी रहेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिम्मेदारी संभालने के बाद पहला आदेश धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने, खुले में मांस मछली बिक्री रोकने का निर्देश जारी किया था। जिसके बाद कुछ दिन इन आदेशों के पालन में संबंधित विभागों ने हरकत दिखाई, फिर कार्यवाही ठंडे बस्ते में चली गई। शुक्रवार को समीक्षा बैठक ने मुख्यमंत्री ने फिर डीजीपी से इस संबंध में सवाल किया और संबंधित विभागों को फटकार लगाई। जिसका असर शनिवार को जबलपुर में देखने मिला। मंदिर मस्जिद गुरुद्वारों में लगे नियम से अतिरिक्त चुंगों को उतारने की कार्यवाही शुरु हुई। एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश के बाद शनिवार सुबह करीब १० बजे से सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में लाउड स्पीकर उतारने को लेकर सक्रिय रहे। टीम द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर समझाइश देकर लाउड स्पीकर उतारवाए जा रहे हैं। पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लगे एक दर्जन से अधिक लाउड स्पीकर उतरवाए हैं। लोगों को ध्वनि प्रदूषण से होने वाले विभिन्न तरह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी भी दी गई है। गौरतलब है कि नियमानुसार लाउड स्पीकर/सार्वजनिक संबोधन प्रणाली (और ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरणों) के उपयोग पर प्रतिबंध । (१) प्राधिकारी से लिखित अनुमति प्राप्त करने के बिना लाउड स्पीकर या सार्वजनिक संबोधन प्रणाली का उपयोग नहीं किया जा सकता है। समितियों को नोटिस जारी ... जानकारी के मुताबिक थाना स्तर पर उन मंदिर मस्जिद समितियों को नोटिस भी जारी किये गये हैं। जहां लाउडस्पीकर तय सीमा से अधिक पर इस्तेमाल किया जा रहा है। नोटिस में पूर्व के आदेश दोहराने के साथ ही, नियम का पालन करने को कहा गया है। वहीं आदेश का पालन न करने पर कार्यवाही की भी चेतावनी दी गई है। आचार संहिता हटते ही शुरु होगा एक्शन... सीएम की फटकार के बाद एक बात तय हो गई है कि लाउडस्पीकर को लेकर दिये गये आदेश को लेकर शासन गंभीर है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक आचार संहिता हटते ही प्रशासन इस मामले में एक्शन मोड में आएगा। मंदिर मस्जिद सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि विस्तार को लेकर तय नियम व शर्तों का पालन कराएगा। सुनील // मोनिका // २५ मई २०२४ // ६.२०