व्यापार
11-Jun-2024
...


10 मिनट से भी कम समय में बैटरी हो जाती है फुल नई दिल्ली (ईएमएस)। चाइनीज कंपनी रियलमी जीटी नियो 5 को पिछले साल फरवरी में 240वॉट तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था। फोन को लेकर दावा किया जाता है कि ये फास्ट-चार्जिंग 10 मिनट से भी कम समय में बैटरी को 0 से 100प्रतिशत तक फुल कर देती है। अब रियलमी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि वह आने वाले फोन मॉडलों के लिए 300वॉट चार्जिंग पर काम कर रहा है। दूसरी तरफ बता दें कि शाओमी ने पिछले साल ही अपनी 300वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की पेशकश की थी। एक इंटरव्यू में रियलमी यूरोप के सीईओ और ग्लोबल मार्केटिंग डायरेक्टर फ्रांसिस वोंग ने कंफर्म किया है कि रियलमी 300वॉट चार्जिंग की टेस्टिंग कर कर रहा है।रेडमी ने पिछले साल फरवरी में 4,100 एमएएच बैटरी के साथ मॉडिफाइड रेडमी नोट 12 डिस्कवरी एडिशन स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके 300 वॉट चार्जिंग का प्रदर्शन किया था। ये चार्जिंग टेक्नोलॉजी पांच मिनट से भी कम समय में बैटरी फुल करने में कामयाब रही। बता दें कि कंपनी ने अभी तक 300वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला हैंडसेट लॉन्च नहीं किया है। रियलमी पहले से ही रियलमी जीटी नियो 5 में 240वॉट चार्जिंग देता है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि 4,600 एमएएच की बैटरी 80 सेकेंड में 0 से 20प्रतिशत, चार मिनट में 0 से 50प्रतिशत और 10 मिनट से कम समय में 0 से 100प्रतिशत चार्ज हो जाती है। 30 सेकेंड का चार्जिंग समय दो घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। अब देखना ये है कि कंपनी कौन सा नया फोन लॉन्च करती है, जिसमें 300वॉट की चार्जिंग दी जाएगी। मालूम हो कि फोन बनाने वाली कंपनियां बैटरी और कैमरे में तेजी से डेवलपमेंट ला रही हैं। अब रियलमी ब्रांड भी इसी रेस में आगे आते हुए चार्जिंग से जुड़ी बड़ी तकनीक लाने के लिए तैयार है। सुदामा/ईएमएस 11 जून 2024